गिरिडीह: गांडेय विधानसभा सीट की जंग दिलचस्प है. यहां झामुमो की महिला प्रत्याशी इंडिया गठबंधन की दिग्गज नेता कल्पना सोरेन के सामने भाजपा ने महिला प्रत्याशी जिला परिषद की अध्यक्ष मुनिया देवी को उतारा है. इस सीट पर भाजपा और जेएमएम के बीच नजदीकी मुकाबला रहा है. ऐसे में इस बार भी मुकाबला आमने-सामने का होने की उम्मीद है. यहां दोनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों दल एक दूसरे पर जुबानी हमला भी कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान मुनिया देवी ने सीधे तौर पर गांडेय के विकास पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि गांडेय विधायक सह झामुमो नेता कल्पना सोरेन कहती हैं कि गांडेय में विकास की गंगा बहायी गयी है. यहां की जनता को तो नहीं दिख रहा है.
मुनिया का कहना है कि कल्पना सोरेन ने सिर्फ लोगों को झूठा आश्वासन दिया है. मुनिया देवी कहती हैं कि जेएमएम के लोग उनकी शिक्षा और काबिलियत पर सवाल उठाते हैं. वह तो दो बार जिला परिषद की अध्यक्ष बन चुकी हैं. जनता से सीधा जुड़ाव है. उन्होंने कहा कि वह गांडेय की बेटी हैं और जनता उन्हें पूरा समर्थन दे रही है. जनता को हेलीकाप्टर पर उड़नेवाला प्रतिनिधि नहीं चाहिए. जनता ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहती है जो उनके साथ रहे.