धनबाद:भाजपा ने चौथी बार धनबाद विधानसभा क्षेत्र सेविधायक राज सिन्हा को टिकट दिया है. 2009 में राज सिन्हा कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मलिक से हार गए थे. हालांकि पिछले दो बार से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आए हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस बार धनबाद सीट से अजय दुबे को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है. राज सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. राज सिन्हा ने बताया कि जनता की जितना जुड़ाव मेरे साथ है, उतना किसी के साथ नहीं है. किसी का कम काम किए होंगे या किसी का अधिक, यह हो सकता है, लेकिन हम धनबाद में रात दिन अपनी जनता के साथ खड़े रहे हैं. मुझे फिर से यह विश्वास जनता को दिलाना है.
सरकार बदली और कई योजना पड़ गया ठप
राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में अभी आधारभूत संरचना पूरी तरह से विकसित नहीं हुई है. पीने के पानी की एक बहुत बड़ी समस्या यहां के लोगों की है. जब रघुवर दास की सरकार थी तब मैथन जलापूर्ति योजना फेज टू का शिलान्यास हो गया था. फंड भी निर्गत कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्य से यहां सरकार बदल गई और धीरे-धीरे यह कार्य बंद हो गया. साथ ही माडा से पाइप और टंकी की रिपेयरिंग का कार्य 2022 में पूरा करना था, लेकिन यह काम भी सरकार बदलने के बाद बंद हो गया. इसी तरह बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए धनबाद में एक हजार करोड़ के कार्य शुरू किए गए थे, जो जातूडीह चंदनकियारी ग्रिड से जोड़ा जाना था. इसके लिए सब स्टेशन और स्टेशन बने, लेकिन अब तक तक ग्रिड से जोड़ा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि सड़कें तो बनी लेकिन मोहल्ले के अंदर जाने वाली स्थानों पर सड़कों का निर्माण नहीं हो सका है. सीवरेज ड्रेनेज की योजना धनबाद में नहीं हुई, जिससे बारिश के दिनों में यहां के मोहल्लों में पानी भर जाता है. इन सभी समस्याओं से जनता को निजात दिलाना है और जो भी कार्य बचे हुए है, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण कराएंगे.
कांग्रेस के पास दमदार प्रत्याशी नहीं है: राज सिन्हा