झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: डाल्टनगंज-बिश्रामपुर सीट पर क्या रहा समीकरण? दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे - CONGRESS AND BJP ON DALTONGANJ SEAT

पलामू का डाल्टनगंज और बिश्रामपुर सीट काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मतगणना से पहले प्रत्याशी अपनी हार जीत का आकलन कर रहे हैं.

jharkhand-assembly-election-2024-daltonganj-and-bishrampur-assembly-seats
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2024, 7:13 AM IST

पलामू:झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होने वाली है. मतगणना से पहले प्रत्याशी अपने हार जीत का आकलन कर रहे हैं. साथ ही अपने-अपने समीकरण को भी बिठा रहे हैं. पलामू का डाल्टनगंज एवं बिश्रामपुर विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. दोनों विधानसभा सीट पलामू एवं गढ़वा जिले में आते हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुने गए थे.

2019 में डाल्टनगंज से भारतीय जनता पार्टी के आलोक चौरसिया और बिश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी ने जीत हासिल की थी. 2024 के विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों पर लड़ाई काफी दिलचस्प हुई है. दोनों सीटों पर प्रत्याशी वोट को जोड़कर अपने-अपने समीकरण बिठा रहे हैं. कोई जातिगत समीकरण को बिठा रहा है तो कोई अपने मजबूत पकड़ के समीकरण का आकलन कर रहा है. बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर गठबंधन टूटती हुई नजर आई थी. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल दोनों बिश्रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं.

डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर कौन चल रहा आगे

डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने-अपने वोटों का आकलन किया है. कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी के समर्थकों ने आकलन किया है कि चैनपुर में 35000, शहर में 12000, सदर में 30000 सतबरवा में 6000, रामगढ़ में 10000, भंडारिया एवं बड़गड में 16000 वोट उन्हें मिल रहे हैं. उन्होंने कुल 109000 वोट मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आलोक चौरसिया को 93000 एवं अन्य को 30000 वोट मिल रहे हैं.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आलोक चौरसिया के समर्थकों ने आकलन किया है कि उन्हें शहर में 14000, सदर में 20000, चैनपुर में 45000, सतबरा में 5000, रामगढ़ में 7500, बड़गड में 4000 एवं भंडारिया में 8000 वोट मिल रहे हैं. इस तरीके से कुल 103500 वोट और विपक्षी प्रत्याशी कांग्रेस के एन त्रिपाठी को 99500 वोट मिल रहे हैं. जबकि अन्य को 33500 वोट मिल रहे हैं. डाल्टनगंज विधानसभा सीट से झारखंड के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष के बेटे दिलीप सिंह नामधारी भी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका भी एक मजबूत आधार रहा है. वहीं, इस चुनाव में प्रत्याशी अभय सिंह चेरो भी मजबूती के साथ उभरे हैं.

बिश्रामपुर सीट के लिए क्या रहा समीकरण

बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के तरफ से राजद एवं कांग्रेस दोनों चुनाव मैदान में हैं. इस विधानसभा सीट पर पांच प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. यह एकमात्र विधानसभा सीट है, जहां पांच कोनों पर लड़ाई हुई है. भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र चंद्रवंशी, समाजवादी पार्टी के अंजू सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के रामनरेश सिंह, बसपा के राजन मेहता, निर्दलीय जागृति दुबे के बीच प्रमुख रूप से लड़ाई है. बिश्रामपुर से कांग्रेस के सुधीर चंद्रवंशी भी मैदान में है. राजनीतिक मामलों के जानकार सुरेंद्र बताते हैं कि बिश्रामपुर विधानसभा सीट सबसे अधिक पेचीदा बना हुआ है. यहां अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग प्रत्याशी मजबूत है. डाल्टनगंज में कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी लड़ाई दिख रही है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: इंडिया ब्लॉक में खेला बाकी है, बिश्रामपुर और छत्तरपुर में होगी नाम वापसी या संघर्ष ? दोनों दलों का एक समीकरण

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: बिश्रामपुर मैदान में सपा प्रत्याशी अंजू सिंह, क्या बन पाएंगी पहली महिला विधायक

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: डालटनगंज से भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया लगा पाएंगे हैट्रिक? जानिए क्या है इनका विजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details