रांची: झारखंड से राज्यसभा की खाली हो रही दो सीटों को भरने के लिए जारी निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत कल 11 मार्च को नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में रविवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से झामुमो नेता डॉ सरफराज अहमद को महागठबंधन की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया.
नामांकन पत्र पर चार दलों के विधायक डॉ सरफराज अहमद के प्रस्तावक बने
मुख्यमंत्री आवास पर सीएम चंपाई सोरेन की उपस्थिति में हुई बैठक में राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में गांडेय से पूर्व विधायक रहे डॉ सरफराज अहमद के नाम पर सहमति बनी. बैठक के दौरान ही नामांकन पत्र पर जरूरी संख्या में विधायक के बतौर प्रस्तावक बनने की प्रक्रिया पूरी की गई. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल के साथ साथ सीपीआई माले के विधायक भी डॉ सरफराज अहमद के प्रस्तावक बने हैं. बैठक के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि कल 11 बजे के बाद महागठबंधन के सभी विधायकों की उपस्थिति में झामुमो उम्मीदवार के रूप में डॉ सरफराज अहमद नामांकन करेंगे.
डॉ सरफराज ने त्याग किया तब राज्यसभा का टिकट मिला है, इसे लोकसभा से टैग नहीं किया जाना चाहिएः डॉ इरफान
कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी विधायक दल की बैठक में शामिल होने के बाद बाहर निकले कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जिस सीट से डॉ सरफराज अहमद राज्यसभा जा रहे हैं वह कांग्रेस की सीट थी, लेकिन हालात ऐसे बने कि सीट झामुमो को चली गई और डॉ सरफराज अहमद उम्मीदवार बनाए गए हैं. यह झामुमो की कोई कृपा नहीं है. सरफराज अहमद ने विधानसभा सीट का त्याग किया है, तब उन्हें राज्यसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया गया है.
विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि प्रस्तावक पत्र पर हस्ताक्षर करते वक्त ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर हो यह बता दिया है कि इस राज्यसभा सीट को लोकसभा चुनाव से टैग नहीं किया जाना चाहिए और लोकसभा चुनाव के अल्पसंख्यक समुदाय को एक सीट मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के बाद सबके अधिक आबादी हमारी है. ऐसे में अगर लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक को टिकट नहीं दिया गया तो हम कई सीट लूज करेंगे. व्यवसायी हरिहर महापात्रा द्वारा नामांकन पत्र लेने को लेकर पूछे सवाल पर इरफान अंसारी ने कहा कि उनके पीछे कौन लोग हैं या ऐसे ही उन्होंने नामांकन पत्र लिया है ,यह सब कल साफ हो जाएगा.
डॉ सरफराज अहमद काफी योग्य और अनुभवी नेताः विनोद सिंह