झांसी: जिले की बबीना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने संयुक्त अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रैक में अदरक की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा गांजा बरामद किया है. गांजा उड़ीसा से आगरा में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी कीमत एक करोड़ के लगभग बताई जा रही. दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
मामले का खुलासा करते हुए सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात बबीना थाना क्षेत्र के एनएच-44 पर बबीना टोल प्लाजा से करीब एक ट्रक (RJ 11 GC 5842) नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान एक ट्रक को रोका गया, जिसमें अदरक की बोरियों लदी हुई थीं. लेकिन जब अदरक की बोरियों को हटाकर देखा गया तो सभी हैरान हो गए. बोरियों के बीच गांजा छिपाया गया था. इसका वजन 2 कुंटल 2 किलो 600 ग्राम निकला. इस अवैध गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ है.
इसे भी पढ़ें -गाजीपुर में 22 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन-गांजा नष्ट, बाराबंकी में 77 कुंतल मादक पदार्थ आग के हवाले - GHAZIPUR NEWS