उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में एक करोड़ का गांजा बरामद, अदरक में छिपाकर उड़ीसा से आगरा ले जा रहे थे - JHANSI NEWS

झांसी पुलिस ने अदरक की बोरियों से एक करोड़ का गांजा बरामद किया है. आरोपी इसे उड़ीसा से आगरा तस्करी करने ले जा रहे थे.

ETV Bharat
झांसी में एक करोड़ का गांजा बरामद (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 6:38 PM IST

झांसी: जिले की बबीना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने संयुक्त अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रैक में अदरक की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा गांजा बरामद किया है. गांजा उड़ीसा से आगरा में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी कीमत एक करोड़ के लगभग बताई जा रही. दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

मामले का खुलासा करते हुए सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात बबीना थाना क्षेत्र के एनएच-44 पर बबीना टोल प्लाजा से करीब एक ट्रक (RJ 11 GC 5842) नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान एक ट्रक को रोका गया, जिसमें अदरक की बोरियों लदी हुई थीं. लेकिन जब अदरक की बोरियों को हटाकर देखा गया तो सभी हैरान हो गए. बोरियों के बीच गांजा छिपाया गया था. इसका वजन 2 कुंटल 2 किलो 600 ग्राम निकला. इस अवैध गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ है.

इसे भी पढ़ें -गाजीपुर में 22 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन-गांजा नष्ट, बाराबंकी में 77 कुंतल मादक पदार्थ आग के हवाले - GHAZIPUR NEWS

सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान दो तस्कर सुभाष और दिनेश शाह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उड़ीसा से गांजा लेकर उसे ज्यादा पैसों में बेचते थे. काफी समय से ये लोग यही काम कर रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना बबीना में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.


यह भी पढ़े -फतेहपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक में छिपाकर रखा गांजा बरामद, कीमत सवा तीन करोड़ रुपये - FATEHPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details