झांसी : झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद पीकू वार्ड में घायल और अन्य नवजात बच्चों को शिफ्ट किया गया है. हादसे के बाद चिंतित परिजन और उनके रिश्तेदार अपने बच्चों की एक झलक देखने के लिए दिन रात वार्ड के बाहर नजरे लगाए हैं. डॉक्टर से बच्चों के पास जाने की जिद्द करते नजर आ रहे हैं. वहीं डॉक्टर बच्चों को इन्फेक्शन के डर से किसी को भी अंदर जाने नहीं दे रहे हैं.
वार्ड 5 में किया गया था शिफ्टः झांसी के मेडिकल कॉलेज के निक्कू वॉर्ड में हुए भयानक अग्निकाण्ड के बाद रेस्क्यू किए गए बच्चों को वॉर्ड 5 में शिफ्ट कर दिया गया है. घटना के बाद से भयभीत परिजन डाॅक्टरों से बार-बार मिलकर बच्चों की कुशलता देखना चाहते हैं. वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी इन बच्चों को व उनको दी जाने वाली स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय सेवाएं देखने की जिद कर रहे हैं. हालाँकि माता-पिता अथवा करीबी रिश्तेदारों के अलावा इन बच्चों से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. फिर भी हर समय वॉर्ड के बाहर परिजन बैठे रहते हैं.