मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए नवेले ट्रैक पर 120 की रफ्तार से धड़-धड़ दौड़ी ट्रेन, धौलपुर से हेतमपुर के बीच ट्रायल

झांसी से धौलपुर के बीच तीसरी लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. हेतमपुर से धौलपुर से के बीच ट्रायल किया गया.

JHANSI DHAULPUR 3RD RAIL LINE WORK
हेतमपुर से धौलपुर के बीच तीसरी लाइन का निरीक्षण करते अधिकारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

मुरैना: झांसी से धौलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है. जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है. शनिवार को रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना इसका निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से काम को लेकर जानकारी ली. निरीक्षण के बाद धौलपुर से हेतमपुर स्टेशन के बीच 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाकर ट्रायल भी किया गया.

13 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर किया गया ट्रायल

पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीत सक्सेना तीसरी लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके साथ रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे. मुरैना के हेतमपुर स्टेशन से धौलपुर स्टेशन तक कैरिज तथा मोटर ट्रॉली से ट्रैक का इंस्पेक्शन किया. इस दौरान उस रेल खंड पर आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक प्वॉइंट्स आदि की इंस्टॉलेशन और उनकी क्षमता की गहन जांच भी की. सभी जांच की संतुष्टि के बाद हेतमपुर से धौलपुर के बीच 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ट्रेन का ट्रायल किया गया. इस दौरान ट्रेन की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई थी.

हेतमपुर धौलपुर के बीच ट्रेन ट्रायल (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें:

तत्काल कोटे से भी नहीं मिला कन्फर्म टिकट, झटपट अपनाएं ये तरीका, फिर सुखद होगी यात्रा

दीपावली और छठ पर घर जाने की नो-टेंशन, रेलवे ने शुरू की दो और स्पेशल ट्रेनें

तीसरी लाइन का काम अपने अंतिम चरण में

बता दें कि, झांसी से धौलपुर के बीच तीसरी लाइन का काम आंतरी से ग्वालियर के बीच 22 किलोमीटर को छोड़कर तकरीबन पूरा हो गया है. जल्द ही इसपर ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी. निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विपिन कुमार, प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुराग गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर देवेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव, अखिल शुक्ल, मयंक शांडिल्य, सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details