उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 3 हादसों में 9 मौतें; औरैया में पेड़ से टकराई कार, पति-पत्नी, बेटे और पोते की जान गई, शादी में जा रहा था कानपुर का परिवार - JHANSI VAN RAMMED PARKED TRUCK

UP ROAD ACCIDENTS: झांसी में ट्रक में घुसी वैन, रायबरेली में 2 ट्रकों की भिड़ंत, उत्तर प्रदेश में काल बन गया घना कोहरा

Etv Bharat
घने कोहरे के कारण खड़े ट्रक में घुसी वैन, महिला कलाकार सहित चालक की मौत (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 12:49 PM IST

झांसी/रायबरेली/औरैया:घने कोहरे के बीच सूबे के कई जिलों में हादसे हुए. इसमें कुल 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. झांसी के मऊरानीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की तड़के वैन एक खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में वैन सवार महिला कलाकार और चालक समेत 3 की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया. इसी कड़ी में औरैया में एक कार पेड़ से टकरा गई, इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दूसरी ओर रायबरेली में दो ट्रकों और दो बाइकों की भिड़ंत हो गई.

वैन को क्रेन की मदद से हटाया गया. (Photo Credit; ETV Bharat)

आर्केस्ट्रा की टीम वैन में सवार होकर मऊरानीपुर की ओर से झांसी लौट रही थी. सुबह करीब छह बजे, जैसे ही वैन खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बंगरा के पास पहुंची. यहां वैन सड़क किनारे बाईं तरफ खड़े एक ट्रक में जा घुसी. हादसे में वैन सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

इसी ट्रक में घुसी वैन. (Photo Credit; ETV Bharat)

कुछ ही देर में उलदन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से वैन में फंसे घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद सभी को तत्काल मेडिकल कॉलेज भिजवाया. इस दौरान एक महिला कलाकार और गाड़ी चालक समेत 3 की मौत हो गई. जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. सीओ अजय कुमार श्रोतिय के मुताबिक अभी किसी के नाम की जानकारी नहीं मिली है. हादसे में 3 की मौत हो चुकी है, वहीं 4 की हालत गंभीर बनी है.

यह भी पढ़ें :फर्रुखाबाद में सड़क हादसा: पिकअप और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत

औरैया में हादसे के बाद जुटी लोगों की भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

औरैया में पेड़ से टकराई कार, पति-पत्नी और पिता-पुत्र की मौत :औरैया में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कार घने कोहरे के बीच पेड़ से टकराकर पलट गई. कार सवार कानपुर देहात के रसूलाबाद से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर जा रहे थे. हादसे में कार में सवार 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें पति-पत्नी और पिता-पुत्र शामिल हैं. हादसा सहायल थाना क्षेत्र के गंगा बाबा मंदिर के पास हुआ. हादसे में कार सवार कृष्ण बिहारी, उनके बेटे नीरज और नाती ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य की बाद में मौत हो गई. 5 सीटर कार में 7 लोग सवार थे. सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि घायल 4 अन्य लोगों में से एक महिला की भी मौत हो गई.

रायबरेली में भी हादसा, (Photo Credit; ETV Bharat)

रायबरेली में अलग-अलग हादसों में 2 की मौत :रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र शोभापुर गांव के पास गुरुवार की देर रात दो ट्रकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में खलासी सत्यनाम रावत पुत्र स्वामीदीन निवासी बिबियापुर हैदरगढ़ जिला बाराबंकी की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में ट्रक ड्राइवर सूरज पुत्र रूप लाल यादव, राम तीरथ, सच्चिदानंद व एक अन्य शामिल हैं.

वहीं सलोन कोतवाली क्षेत्र के धरई पनाह नगर के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. गुरुवार देर शाम रवा मजरे मटका का रहने वाला जाहिद अली (38) पुत्र रसूल बख्श पत्नी व एक अन्य महिला के साथ शादी समारोह में गया था. वापस आते समय उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई. हादसे में जाहिद अली, पत्नी मेहरून (30) व अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरे बाइक पर सवार जाहिद अली भी घायल हो गया. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने जाहिद को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में वृद्धा समेत दो की मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details