उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानलेवा रफ्तार; झांसी में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर - Jhansi accident - JHANSI ACCIDENT

झांसी में एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनके एक साथी की हालत गंभीर बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर.
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 6:45 AM IST

झांसा में हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. (Video Credit; ETV Bharat)

झांसी :बबीना इलाके के बीएचईएल चौकी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बाइक सवार तेज रफ्तार में बबीना की ओर जा रहे थे. मंगलवार की शाम को हुए हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया. इस दौरान रास्ते में ही दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीसरे का इलाज चल रहा है.

सीओ स्नेहा तिवारी ने ईटीवी भारत को बताया कि सोमवार शाम को प्रकाश रायकवार (40) निवासी डावनी जिला ललितपुर, प्रदीप रायकवार (25) निवासी खैलार झांसी और धर्मेंद्र रायकवार एक बाइक पर सवार होकर झांसी से बबीना की ओर जा रहे थे. इस दौरान बीएचएल चौकी से पास वे सामने आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना पर पहुंचे बीएचईएल चौकी प्रभारी ने तीनों को एंबुलेंस के सहारे झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया. इस दौरान रास्ते में ही प्रकाश और प्रदीप ने दम तोड़ दिया. घायल धर्मेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है. मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चल रहा है.

एसपी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बबीना के भेल कस्बे में शाम को 7.30 बजे हादसा हुआ. इसमें दो की मौत हो गई. मामले में परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्द कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :कानपुर में गंगा में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर; आस्ट्रेलिया से सीधे घाट पर पहुंचे माता-पिता बेटे को पुकारते रहे; महाराष्ट्र में तैनात जज पत्नी का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details