राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ के पुलकित गुप्ता का राजस्थान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में होंगे शामिल - Pulkit Gupta In Under 19 Team - PULKIT GUPTA IN UNDER 19 TEAM

झालावाड़ के पु​लकित गुप्ता का चयन राजस्थान की अंडर-19 टीम में किया गया है. अब वे नई दिल्ली में आयोजित होने वाली वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलेंगे.

Pulkit Gupta In Under 19 Team
पुलकित गुप्ता (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 10:36 PM IST

झालावाड़:जिले के तेज गेंदबाज पुलकित गुप्ता नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की वीनू मांकड़ ट्रॉफी में राजस्थान टीम की ओर से अपना जौहर दिखाएंगे. झालावाड़ के पुलकित गुप्ता का चयन राजस्थान अंडर-19 टीम में हुआ है. इससे पहले पुलकित गुप्ता जयपुर में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी में गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए राजस्थान की अंडर-19 टीम के लिए चुना है.

पुलकित गुप्ता के हेड कोच अंशुल सिंह पंवार ने बताया कि झालावाड़ रेबेल्स क्रिकेट अकादमी के पुलकित गुप्ता का चयन राजस्थान अंडर -19 विनू मांकड़ ट्रॉफी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन होने के बाद जिले के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है.

पढ़ें:भरतपुर के तेज गेंदबाज मोहित गुप्ता का रणजी ट्रॉफी कैंप में चयन - Mohit Gupta Selected In Ranji

कोच ने कहा कि पुलकित अनुशासित एवं दृढ़ निश्चय वाला खिलाड़ी है. पुलकित गुप्ता 4 अक्टूबर से दिल्ली में आयोजित होने वाली विनू मांकड़ ट्रॉफी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राजस्थान की ओर से खेलेंगे. उन्होंने कहा कि गुप्ता दाएं हाथ के मीडियम पेसर है एवं 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बोलिंग करने में उनको महारथ हासिल है. इधर पुलकित गुप्ता का चयन होने के बाद जिले के खेल प्रेमियों ने उनका मुंह मीठा करा कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details