झालावाड़:जिले के तेज गेंदबाज पुलकित गुप्ता नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की वीनू मांकड़ ट्रॉफी में राजस्थान टीम की ओर से अपना जौहर दिखाएंगे. झालावाड़ के पुलकित गुप्ता का चयन राजस्थान अंडर-19 टीम में हुआ है. इससे पहले पुलकित गुप्ता जयपुर में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी में गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए राजस्थान की अंडर-19 टीम के लिए चुना है.
पुलकित गुप्ता के हेड कोच अंशुल सिंह पंवार ने बताया कि झालावाड़ रेबेल्स क्रिकेट अकादमी के पुलकित गुप्ता का चयन राजस्थान अंडर -19 विनू मांकड़ ट्रॉफी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चयन होने के बाद जिले के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है.