झालावाड़. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 159 ग्राम स्मैक और 256 ग्राम डोडा चूरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. साथ ही बताया गया कि जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 32 लाख रुपए कीमत है, जबकि जब्च डोडा चूरा की कीमत पांच हजार आंकी गई है. दरअसल, कोतवाली पुलिस ने दोनों कारवाई आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शहर में की जा रही चेकिंग व नाकाबंदी के दौरान की है.
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी व अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को शहर में डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा व कोतवाली प्रभारी अविनाश ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने शहर में आने जाने वाले वाहनों और बसों के साथ ही सवार यात्रियों की भी चेकिंग की. वहीं, बस स्टैंड स्थित जाखड़ ट्रेवल्स की एक बस में सवार मोहनलाल तंवर के पास से 159 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ तो दूसरी कार्रवाई शहर के मध्य हाइवे पर पशु चिकित्सालय के सामने की गई, जहां से चेकिंग के दौरान मुकेश कुमार नाम के शख्स के पास से 256 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ.