झाबुआ।रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिए गुरुवार से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई. पहले दिन भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया. गुरुवार को दोपहर 12:19 बजे से 1:54 बजे तक था लाभ का मुहूर्त था, इसलिए यही समय बीजेपी प्रत्याशी ने नामांकन भरने के लिए चुना. ज्योतिषियों का कहना है कि किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त, सही समय और सही नक्षत्र का होना जरूरी है, तभी उस कार्य की सफलता-असफलता निर्धारित होती है. इसी कारण राजनेता जब नामांकन भरने जाते हैं तो वे शुभ समय, शुभ वार व चौघडिय़ा का ध्यान जरूर रखते हैं.
नामांकन के दौरान कौन-कौन बीजेपी नेता मौजूद रहे
गुरुवार को चैत्र माह की दशमी तिथि पर दोपहर में 12:19 से 1:54 बजे के मध्य लाभ के मुहूर्त में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान कलेक्ट्रेट में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा करने पहुंची. उनके साथ महिला व बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, वन मंत्री नागर सिंह चौहान, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, लोकसभा संयोजक किशोर शाह, झाबुआ से भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया व अलीराजपुर जिलाध्यक्ष मकू परवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे मौजूद रहे. हालांकि नामांकन कक्ष में भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान के साथ मंत्री निर्मला भूरिया, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर और दोनों जिलाध्यक्ष ही गए. अन्य नेता 100 मीटर दूर परिसर में खड़े रहे. पूरी प्रक्रिया में करीब 45 मिनट का वक्त लगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |