किशनगंज:बिहार के किशनगंज में चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 25 लाख रुपए के सोना, चांदी और डायमंड के जेवरात बरामद की है. गिरफ्तार शातिर चोर बप्पी सिंह ने बंगाल के इस्लामपुर स्थित घर के पीछे मिट्टी के अंदर जेवरात छुपाकर रखा था.
25 जनवरी घटना: बता दें कि 25 जनवरी की रात एनएच 27 के समीप रेलवे संवेदक आरएन चौधरी के बंद घर में चोरी हुई थी. करीब सवा करोड़ रुपए मूल्य का सोना और 20 लाख रुपए नगदी की चोरी हुई थी. आरएन चौधरी के मैनेजर अंकित कुमार साह ने सदर पुलिस को दी थी. फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर भेजकर जांच की गयी थी.
किशनगंज एसपी सागर कुमार (ETV Bharat) दो आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी: किशनगंज पुलिस ने मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित की. पश्चिम बंगाल से बप्पी सिंह और अमित और वाल्मीकि नामक दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की.
पहले भी हुई है कार्रवाई: किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि 1 फरवरी को उक्त चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया था. उस समय पुलिस ने 1 लाख 28 हजार रुपए , 35 ग्राम सोना. दो किलो 400 ग्राम चांदी और 4 मोबाइल व एक पल्सर बाइक बरामद की थी.
बंगाल में छुपा रखे थे जेवरात: अभियुक्त बप्पी सिंह इतना शातिर था की उसने चोरी किए जेवरात को छिपाने के लिए ठिकाना भी तलाश लिया था. जेवरात को बंगाल के इस्लामपुर बीरबलडांगी स्थित अपने घर के पीछे मिट्टी के नीचे गड्ढा खोदकर केन में छुपा कर रखा था. सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी के घर पहुंची. पुलिस टीम द्वारा 4 किलो 367 ग्राम चांदी, 186.43 ग्राम सोना व 66.5 ग्राम डायमंड का नेकलेस बरामद किया गया.
"25 जनवरी को रेलवे संवेदक के घर हुई चोरी मामले में चुराए गए रुपए व सोने की बरामदगी को लेकर लगातार कार्रवाई जारी थी. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई थी. पूछताछ में कुछ इनपुट भी मिले थे. इसी कड़ी में चुराए गए जेवरात बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए जेवरात की कीमत 25 लाख रुपए है."- सागर कुमार, किशनगंज एसपी
बप्पी सिंह का आपराधिक इतिहास: बप्पी सिंह इस्लामपुर का रहने वाला है, लेकिन सिलीगुड़ी में रहता था. सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर सहित कई और जगह पर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देता था. बप्पी जलपाईगुड़ी जेल में 3 साल तक रह चुका है. सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाना, जलपाईगुड़ी और कई थानों में चोरी लूट और कई कांड दर्ज हैं. वो तस्करी का भी काम करता था. पप्पू जलपाईगुड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत भी जेल जा चुका है.
महाकुंभ में स्नान कर बनाया था चोरी का प्लान:आरोपी अमित ने किशनगंज में रेलवे संवेदक के घर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी के पैसे से 31 जनवरी को नई बाइक खरीदी थी. 1 लाख 80 हजार रुपए की उधारी को चुकता किया था. उसने एक लाख रुपया अपनी पत्नी को घर चलाने के लिए दिया था. लेकिन दोनों शातिर चोरों ने जिस तरह से महाकुंभ में स्नान कर किशनगंज में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, इससे पुलिस भी हैरान है.
प्रयागराज और अलीगढ़ में नहीं कर सके चोरी तो पहुंच गए बिहार, कुंभ में डुबकी लगाने के बाद आया ये आइडिया