रुड़की:हरिद्वार के रुड़की में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की ज्वैलरी और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मच्छी मोहल्ला चौक पर स्थित अतुल जैन नामक व्यक्ति की आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर की दुकान है. बताया गया है कि बीते दिन अतुल जैन की बेटी की शादी बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में हो रही थी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से प्रणव जैन नामक शख्स शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे.
प्रणव ने अपनी कार गंगनहर किनारे बिजली घर नंबर 6 के सामने खड़ी की थी. जिसके बाद रात्रि में करीब 10:30 बजे वह अपना एक बैग कार से लेने के लिए आए तो उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है. वहीं शीशा टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए, उन्होंने देखा कि कार में रखी 30 हजार रुपए की नकदी और करीब पांच लाख के जेवरात गायब हैं.