हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिहार के ज्वैलर की हिमाचल में मौत, शव पर मिले चोट के निशान - Shimla Crime News

Jeweller Dead Body Found in Nerwa: शिमला के नेरवा में एक ज्वैलर का शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. ज्वैलर का शव उसी के किराए के मकान में मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है.

Jeweller Dead Body Found in Nerwa
नेरवा में ज्वैलर का शव मिला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 12:53 PM IST

शिमला: उपमंडल चौपाल के तहत नेरवा में एक संदिग्ध हालत में एक ज्वैलर का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शिमला पुलिस के अनुसार चौपाल क्षेत्र के नेरवा में एक किराए के मकान में ज्वैलर का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है. मौके पर मृतक के हाथ वायर से बंधे हुए थे. शव को पानी के ड्रम में डाला गया था. मृतक के सिर और शरीर पर भी चोट के गहने निशान हैं. मामले में शिमला पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

बिहार निवासी की नेरवा में मौत

एसएचओ जयंत करण गौतम ने बताया कि मृतक की पहचान 56 वर्षीय गगन सिंह के तौर पर हुई है. वह बिहार के चंपारण का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल से सारे सबूत इकट्ठे करेगी. हालांकि अभी तक गगन सिंह की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव को आईजीएमसी अस्पताल शिमला में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौते के असर कारणों का पता चल पाएगा.

"गगन सिंह नेरवा बाजार में ज्वैलरकी शॉप चलाता था. किराए के मकान में उसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. घर के अंदर भी खून के छींटे थे. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और वह मामले की तहकीकात जारी है."- जयंत करण गौतम, एसएचओ

एसएचओ जयंत करण गौतम ने बताया कि गगन सिंह के बेटे विशाल ने आज सुबह उसे बार-बार फोन किया, लेकिन गगन ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद विशाल ने उनके परिचित छोटे लाल को फोन किया. जब छोटे लाल गगन के घर पहुंचा तो वहां पर गगन का खून से लथपथ शव पड़ा था. छोटे लाल ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. अब पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ं:मछलियां मारने के लिए खड्ड में लगा दी बिजली की तार, पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details