धमतरी:धमतरी जिले के तरसीवां गांव के सूने मकान को बुधवार रात चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने देर रात घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखा कैश और लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया. मकान मालिक के मुताबिक कैश और जेवर मिलाकर करीब 5 लाख का माल चोरी हुआ है.
चोरी की ये घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है. यहां के तरसीवां गांव में जनरल स्टोर चलाने वाला परिवार शोक कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे गांव गया हुआ था. इधर, चोरों ने पहले बिजली कनेक्शन को काट दिया फिर घर में घुसकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर दिया. गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा तो मकान मालिक को इसकी सूचना दी. घरवालों ने इसकी शिकायत अर्जुनी थाना पुलिस को दी. पुलिस चोरी के मामले में जांच कर रही है.