छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान! धमतरी में घुसा पावर कट कर चोरी करने वाला गैंग - theft in dhamtari - THEFT IN DHAMTARI

धमतरी में इन दिनों चोरों ने नया तरीका अख्तियार किया है. यहां बिजली कनेक्शन कट करने के बाद चोर सूने मकानों पर धावा बोल रहे हैं. तरसीवां गांव में लड़की की शादी के लिए रखे गहने और कैश लेकर चोर फरार हो गए.

theft in dhamtari
धमतरी में सूने मकान में चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 4, 2024, 4:32 PM IST

धमतरी में लाखों की चोरी

धमतरी:धमतरी जिले के तरसीवां गांव के सूने मकान को बुधवार रात चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने देर रात घर का ताला तोड़ा और अलमारी में रखा कैश और लाखों के गहनों पर हाथ साफ किया. मकान मालिक के मुताबिक कैश और जेवर मिलाकर करीब 5 लाख का माल चोरी हुआ है.

चोरी की ये घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है. यहां के तरसीवां गांव में जनरल स्टोर चलाने वाला परिवार शोक कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे गांव गया हुआ था. इधर, चोरों ने पहले बिजली कनेक्शन को काट दिया फिर घर में घुसकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और कैश पर हाथ साफ कर दिया. गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा तो मकान मालिक को इसकी सूचना दी. घरवालों ने इसकी शिकायत अर्जुनी थाना पुलिस को दी. पुलिस चोरी के मामले में जांच कर रही है.

पावर कट के बाद की चोरी: इस मामले में घर के मालिक चंद्रकांत साहू ने बताया कि, "उनके घर से लगा हुआ एक दुकान भी है. घर में तीन कमरे हैं.चोरों ने घर के सभी सामान को बिखरा दिया है. कैश समेत बहनों की शादी के लिए रखे जेवर भी ले गए. चोरों ने घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया."

तरसीवा गांव में चोरी होने की सूचना मिली है. मौके पर जाकर जांच की गई. मामले पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.-राजेश मरई, थाना प्रभारी, अर्जुनी थाना

शहर समेत गांव में लगातार हो रही चोर:धमतरी में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे है. खासकर ग्रामीण इलाकों में यह घटना ज्यादा बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार तरसीवां गांव के एक बैंक का ताला टूटा था. यहां भी चोरी का प्रयास किया गया था. फिलहाल इन मामलों में पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है.

एक्शन मोड में भिलाई पुलिस, चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार - Police Busted Thieves Gang
कवर्धा में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती, सांसद निवास को निशाना बनाने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद घटना - MP Santosh Pandey House
जांजगीर के मनका दाई मंदिर में चोरी करने वाले ओडिशा से गिरफ्तार, इस तकनीक की मदद से धरे गए आरोपी - Stole From Maa Manka Dai Temple

ABOUT THE AUTHOR

...view details