राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीप ने मारी बाइक को टक्कर, मासूम की मौत, पिता-दादा व बहन गंभीर घायल - 5 YEAR OLD DIED IN ACCIDENT

कुचामनसिटी में एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक मासूम की मौत हो गई व तीन अन्य घायल हो गए.

5 Year Old died in Accident
जीप-बाइक की टक्कर में मासूम की मौत (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2024, 10:53 PM IST

कुचामनसिटी: मंगलवार रात्रि को शहर के पलाड़ा-त्रिसंगिया मार्ग पर एक जीप चालक ने बालाजी के दर्शन कर लौट रहे एक बाइक सवार को उड़ा दिया. हादसे में एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं पिता, दादा व एक बहन गंभीर घायल हो गए जिन्हें जयपुर रैफर किया गया है.

कुचामन थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को पलाड़ा गांव निवासी मुकेश रैगर उम्र (35) वर्ष अपने पिता लक्ष्मणराम रैगर (50) व अपनी बेटियों मारगेटा (6) व बीरा (3) को मोटरसाइकिल पर बैठाकर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे. पलाड़ा-त्रिसंगिया मार्ग पर तेज गति से आ रही पलाड़ा गांव की ही एक जीप ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मासूम बच्चियां कई फीट उछलकर झाड़ियों में जा गिरी. हादसे में सभी लोग गंभीर घायल हो गए.

पढ़ें:तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, पत्नी की मौत

पलाड़ा सरपंच पति विजयसिंह पलाड़ा ने बताया कि घायलों को तुरंत राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामनसिटी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया. जोबनेर के पास पहुंचने पर मासूम मारगेटा ने दम तोड़ दिया. वहीं परिवार के तीन अन्य सदस्य जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. हादसे की खबर मिलते ही पूरे पलाड़ा गांव में शौक की लहर दौड़ पड़ी. पूरे गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है. थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details