राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परिजनों की अस्थि विसर्जन करने बाइक पर गए थे युवक, वापसी में जीप ने मारी टक्कर, दोनों की हुई मौत - bikers died in road accident - BIKERS DIED IN ROAD ACCIDENT

सिरोही के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र की मावल चौकी के पास एक जीप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. दोनों अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन करने नक्की झील गए थे. दुर्घटना वहां से वापस लौटते समय हुई.

two bike riders died in the accident
बाइक पर सवार दो युवकों की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 5:38 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल चौकी के पास देर रात को एक जीप ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया. दोनों युवक नक्की झील में अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन करने गए थे. वापस लौटते समय ये हादसा हुआ.

रीको थाने के हेड कांस्टेबल रामनाथ ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12 बजे माउंट आबू से अमीरगढ़ बाइक पर जा रहे दो युवकों को पीछे आ रही जीप ने टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों बाइक चालक डिवाइडर पर गिर गए. घटना की सूचना पर मावल चौकी पुलिस और रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसपर पर दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया और हादसे की सूचना परिजनों को दी.

पढ़ें:दो बाइक्स में टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य घायल - Bike Rider Died In Road Accident

मंगलवार को परिजनों के आने पर शाम 4 बजे पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया. हादसे में जयंतीभाई (32) पुत्र चतरा भाई गरासिया और सरमाभाई (34) पुत्र सदा भाई निवासी अमीरगढ़, गुजरात की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जानकारी में सामने आया कि बाइक सवार युवक माउंट आबू पर नक्की लेक में अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन करने गए थे. विसर्जन के बाद लौटते समय यह हादसा हुआ. हादसे में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details