लखनऊःदेश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मैं प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम सेकंड का परिणाम गुरुवार को जारी हो गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा आयोजित इस परीक्षा का परिणाम बुधवार की देर रात ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था. राजधानी में अंशुमान मिश्रा ने 99.99 परसेंटाइल के साथ लखनऊ का गौरव बढ़ाया है. वहीं आरोग्य ने 99.98 परसेंटाइल, श्रेयस सिंह पालीवाल ने 99.96 परसेंटाइल, सानवी पुरवार ने 99.93 परसेंटाइल, युग शर्मा 99.92 परसेंटाइल अर्जित कर राजधानी में अव्वल रहे. जेईई मेंस सेकंड की परीक्षा इसी महीने 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल को पूरे देश भर में आयोजित की गई थी. जिसमें करीब 12.57 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. वही जेईई मेंस फर्स्ट 2024 के पहले सत्र का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच हुआ था.
करीब ढाई लाख बच्चे बैठेंगे जेईई एडवांस में
जेईई एग्जाम के एक्सपर्ट एसएम मिश्रा ने बताया कि इस बार पूरे देश भर में जारी हुए रिजल्ट में करीब 56 कैंडीडेट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल किया. वहीं इस परीक्षा में पास करीब ढाई लाख विद्यार्थी अब जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए योग पाए गए हैं यह सभी अभ्यर्थी अब 27 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एनटीए की ओर से जारी परिणाम में इस बार सामान्य वर्ग के लिए 93.23 परसेंटाइल कट ऑफ गया है. जबकि आर्थिक रूप से कमजोर समान वर्ग के लिए 81.32 परसेंटाइल, ओबीसी के लिए 79.67% परसेंटाइल, एससी के लिए 60.09 परसेंटाइल, शेड्यूल ट्राइब्स के लिए 46.69% परसेंटाइल कट ऑफ रहा है. इसके ऊपर जो भी छात्र होंगे, वह जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे यह परीक्षा आगामी 26 मई को आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि जेईई मैंन सेकंड फेस के रिजल्ट की बात करें तो राजधानी में 78 से अधिक छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक मार्क्स प्राप्त की है. वही 128 से अधिक छात्रों ने 98 परसेंटाइल, 209 से अधिक छात्रों ने 95 परसेंटाइल. जबकि 335 से अधिक छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं.
अंशुमान मिश्रा ने कहा- जेईई एडवासं की तैयारी पर फोकस
जेईई मेन की परीक्षा परिणाम में 99.99 परसेंटाइल अंक और भौतिक विज्ञान में शत प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले अंशुमन मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा परिणाम से खुश हैं, अब वह जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए है. वह करीब 8 घंटे की पढ़ाई करते हैं. बताया कि आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करना है. बताया कि जेईई मेंस जैसी परीक्षा में सफलता के लिए अपने आप को पूरी तरह से फोकस रखना बहुत जरूरी है. विशेष तौर पर सिलेबस को अच्छे से रिवाइज करें खास तौर पर एनसीईआरटी की किताबों में जितना कुछ है. उसे जितनी बार हो सके रिवाइज करें ज्यादातर सवाल उन्हीं से पूछे जाते हैं और अपनी गलतियों को सही करने के लिए मॉक टेस्ट आदि जरूर दें. जिससे आपको अपनी कमी को दूर करने के साथ ही एग्जाम में टाइमिंग को सही करने में काफी हेल्प मिलेगा.
आईआईटी बाम्बे से इंजीनियरिंग करना है: श्रेयस सिंह