कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन के लिए अपनी नई वेबसाइट अपडेट कर दी है. अब अपडेटेड वेबसाइट पर ही आवेदन से लेकर अन्य सूचनाएं जारी की जाएंगी.
बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करता है. हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव की घोषणा की थी. इसमें यह भी साफ कर दिया था की परीक्षा का आयोजन साल 2025 में भी एनटीए ही करवाइगी. बीते साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 14 सितंबर, 2023 को एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी कर दिया था. जिसमें जेईई मेन के साथ-साथ नीट यूजी और सीयूईटी की परीक्षा तिथि थी. हालांकि अभी तक एनटीए ने एग्जामिनेशन की तारीखों की घोषणा नहीं की है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम आयोजन को लेकर नई वेबसाइट को अपडेट किया गया है. इसके जरिए ही ऑनलाइन आवेदन से लेकर सभी इंफॉर्मेशन दी जाएगी. इसके साथ ही एग्जाम का इनफॉरमेशन बुलेटिन भी जारी किया जाएगा.