कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) जनवरी और अप्रैल सेशन में आयोजित होती है. इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक परीक्षा आयोजन के संबंध में तारीखों की घोषणा नहीं की है. आमतौर पर यह परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी के प्रथम सप्ताह में बीते कुछ सालों से आयोजित हो रही है. इस साल भी लगभग इस परीक्षा का यही शेड्यूल रहने वाला है, लेकिन सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने अब अपना प्रैक्टिकल्स की तारीखों की घोषणा कर दी है.
इसके अनुसार 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच बोर्ड एग्जाम में 10वीं और 12वीं के कैंडिडेट्स के प्रैक्टिकल्स लिए जाने हैं. जबकि इस समय ही NTA इस JEE MAIN को आयोजित करता हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि जेईई मेन का आयोजन का माह बदल सकता है या फिर 15 जनवरी के पहले एग्जाम करवाया का सकता है. क्योंकि मैथेमेटिक्स के सब्जेक्ट वाले कैंडिडेट को प्रेक्टिकल देना होगा. बीते सालों की तरह जनवरी के अंतिम माह में ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन एग्जाम को करवाती है, तो कैंडिडेट्स को अपने बोर्ड प्रैक्टिकल्स के साथ समन्वय बनाकर परीक्षा देनी होगी.
इन्हें भी पढ़ें :