कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के जनवरी सेशन के लिए आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की JEE MAIN वेबसाइट पर आवेदन कैंडिडेट कर रहे हैं, जिसकी लास्ट डेट 22 नवंबर है. हालांकि, ऑनलाइन आवेदन के दौरान ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स को बड़ी परेशानी का सामना करना होगा.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के सर्टिफिकेट आईडी व इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है. ये जानकारियां दिए बिना आवेदन करना संभव नहीं हो सकेगा. ऐसे में ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट के सामने यह चुनौती बनकर खड़ी हो गई है कि आवेदन से पहले अपना नया सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा, अन्यथा बिना सर्टिफिकेट के आवेदन संभव नहीं होगा.
पढ़ें :Rajasthan: इस बार सभी परफेक्ट स्कोर पर मिलेगी AIR 1, टाई ब्रेकिंग रूल्स बदलने से होगा असर