पटना : 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन वाली राजनीति चरम पर है. एनडीए के सहयोगी दल ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. जेडीयू की इच्छा है कि उसके खाते में मन मुताबिक सीटें मिले. इसी बीच नेताओं के बयानों का दौर भी जारी है.
''जेडीयू भारतीय जनता पार्टी से सम्मानजनक सीटों पर समझौता चाहती है. हमारी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी है. हमारी तैयारी इन सभी सीटों पर पहले से चल रही थी.''-विजय चौधरी, जेडीयू नेता
'सीटों को लेकर सहमति नहीं' : वैसे तो बीजेपी के झारखंड प्रभारी कहते हैं कि सीटों का बंटवारा हो चुका है. इधर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि अभी तक दोनों (BJP-JDU) के बीच सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि वह ये बात जरूर कहते हैं कि बीजेपी के साथ चुनाव में जाना चाहते हैं.
''झारखंड में बीजेपी से साथ बातचीत जारी है. सीट बंटवारे पर जल्द ही फैसला हो जाएगा. हमारी पार्टी ने 11 सीटों की मांग रखी है. हालांकि जितनी सीटों पर एक राय होगी, उतनी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे. झारखंड में हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन है.''- अशोक चौधरी, जेडीयू नेता