पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का मन टटोलने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले दिन 20 फरवरी को उन्होंने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में जनसभाएं की. तेजस्वी की सभाओं में भारी भीड़ देखी जा रही है. जिसको लेकर बिहार की सियासत तेज है. पूर्व मंत्री रत्नेश सदा ने तेजस्वी पर निशाना साधा और कहा कि, जनविश्वास यात्रा को सिर्फ माय का समर्थन मिल रहा है.
'गांधी मैदान का एक कोना भी नहीं भरेगा'रत्नेश सदा ने कहा कि तेजस्वी बाप कहे ये बेटा कहें, उनकी पार्टी माय समीकरण के साथ ही चल रही है. तभी तो जनविश्वास यात्रा में माय (MY) के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है. पटना के गांधी मैदान में मार्च में प्रस्तावित आरजेडी की रैली पर रत्नेश सदा ने कहा कि, आरजेडी कुछ भी कर ले, रैली में गांधी मैदान का एक कोना भी नहीं भरेगा.
''आरजेडी जिस तरह की राजनीति बिहार में कर रहा है, वो चलनेवाली नहीं है. बिहार की जनता इस बात को पूरी तरह समझ गयी है कि ये लोग सत्ता का दुरुपयोग करनेवाले लोग हैं. लेकिन अब इनको सत्ता हासिल नहीं होनेवाली है. तेजस्वी लाख नये समीकरण गढ़ने की बात करें, कुछ होना नहीं है, क्योंकि जनता सच्चाई जानती है''.रत्नेश सदा, नेता, जेडीयू
'नीतीश के विजन को क्या समझेंगे नौवीं फेल:वहीं मंगलवार को तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार पर दिए बयान, नीतीश कुमार के पास न कोई विजन है और ना ही गठबंधन छोड़ने का रीजन', इस पर जेडीयू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चर्चा देश-विदेश में होती है. वे (नीतीश कुमार) इंजीनियर हैं और तेजस्वी यादव?. इसलिए एक इंजीनियर और नौवीं पास के दिमाग में अंतर होता है, वो (तेजस्वी यादव) नीतीश कुमार के विजन को क्या समझेंगे.