देवघरः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के सभी दल अपनी-अपनी गोटी सेट करने में जुटे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिल सके. इस बार के विधानसभा चुनाव में एनडीए के फोल्डर में जनता दल यूनाइटेड भी है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड इस उम्मीद में है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में उन्हें भी एनडीए फोल्डर से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा.
देवघर विधानसभा सीट पर जदयू की नजर
जदयू को उम्मीद है कि देवघर सीट पर उनके खाते में आएगी. क्योंकि देवघर सीट पर झारखंड बनने के बाद एक बार जनता दल यूनाइटेड के विधायक ने बाजी मारी है. झारखंड गठन के बाद वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड से कामेश्वर दास ने देवघर विधानसभा सीट से जीत प्राप्त की थी. वहीं वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में जदयू की तरफ से चुनाव लड़ रहे कामेश्वर दास तीसरे नंबर पर रहे थे.
जेडीयू के नेता लगाए हुए हैं उम्मीद
इस संबंध में देवघर विधानसभा से जेडीयू के पूर्व विधायक रह चुके कामेश्वर दास बताते हैं कि एनडीए गठबंधन के साथ यदि सीटों का बंटवारा होगा तो देवघर जिला के जदयू कार्यकर्ताओं को पूरी उम्मीद है कि देवघर विधानसभा सीट जदयू के कोटे में आएगी.
बातचीत के बाद निर्णय होगाः श्रवण कुमार
वहीं इस संबंध में झारखंड जेडीयू के पूर्व प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार बताते हैं कि एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर जेडीयू का चुनाव लड़ना तय हो गया है. जरूरत है बेहतर बातचीत की. बातचीत के बाद जो भी निर्णय जेडीयू और बीजेपी की तरफ से लिए जाएगा उसके बाद कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
जेडीयू के खाते में देवघर में आई तो जीत तय