पटनाः तेजस्वी यादव की 'माई-बहिन मान योजना', जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया गया है पर राजनीति गर्मा गई है. जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने इस योजना को लेकर तेजस्वी पर तीखा हमला बोला और सवाल किया कि इस योजना के लिए पैसा कहां से आएगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'क्या लालू यादव के राज में चलने वाले 'अपहरण उद्योग' से इसकी फंडिंग होगी'? ललन सिंह ने इस तरह लालू राज में अपराध को लेकर तेजस्वी पर तीखा हमला किया.
नालंदा में ललन सिंह की सभा: दरअसल, नालंदा के बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में 15 दिसंबर को जद(यू) कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर प्रत्येक जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है. 24 नवंबर से जदयू का महाअभियान शुरू है. जेडीयू ने इसके कुल सात टीम बनायी है जिसमें 63 नेताओं को शामिल किया गया. इसी कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पहुंचे थे.
नालंदा में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन. (ETV Bharat) लालू राज पर हमलाः यहां कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाने के लिए ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल पर निशाना साधा. अपने संबोधन में कहा कि याद कर लीजिए 2005 से पहले की बिहार की दशा क्या थी. यहा अपहरण का उद्योग था, गुंडों का राज कायम था. लालू प्रसाद के राज में मुख्यमंत्री आवास से मोटी रकम लेकर अपहरण का कारोबार और ट्रांसफर पोस्टिंग का काम होता था. उन्होंने युवा वोटरों को लुभाने के लिए कहा कि उनको याद नहीं होगा, क्योंकि 20 साल से नीतीश की सरकार है.
मंच पर ललन सिंह. (ETV Bharat) नीतीश की तारीफ में पढ़े कसीदेःललन सिंह ने मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. कहा कि 38 साल से वो नीतीश कुमार के साथ हैं. पिछले 20 साल में बिहार में बहुत काम हुआ है. इस दौरान उन्होंने हर घर नल का जल, पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण, अति पिछड़ा वर्ग के लिए किये गये कार्यों का लेखा जोखा पेश किया. नीतीश कुमार के कारण बिहार के विकास होने की बात कही.
इसे भी पढ़ेंः