पटना: 2019 में बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ने वालेकन्हैया कुमार 2024 में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ ताल ठोकेंगे. कांग्रेस ने उनको अपना उम्मीदवार बनाया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का दावा है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के इंकार के कारण ही कन्हैया को बिहार से टिकट नहीं मिला.
कन्हैया को लेकर लालू पर बरसे जेडीयू प्रवक्ता:कन्हैया कुमार के दिल्ली से चुनाव लड़ाने के कांग्रेस के फैसले पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के रहते महागठबंधन से न तो पप्पू यादव चुनाव लड़ सकते हैं और न ही कन्हैया कुमार. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव का पुत्र मोह ऐसा है कि पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल कराने से पहले मिल लेते हैं लेकिन टिकट से बेदखल कर दिया जाता है. यही हाल कन्हैया का भी हुआ.
लालू की अनुमति के बगैर कांग्रेस...: नीरज कुमार ने कहा कि 2019 में कन्हैया कुमार ने जब बेगूसराय से चुनाव लड़ा तो लालू यादव ने उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार दिया, क्योंकि लालू प्रसाद यादव की यह सोच है कि उनके पुत्र के सामने कोई दूसरा व्यक्ति राजनीति में टिक नहीं पाए. हालांकि अब कांग्रेस आलाकमान ने फैसला ले लिया है कन्हैया कुमार दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. एनडीए के उम्मीदवार मनोज तिवारी वहां से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा तथ्य यही है कि कांग्रेस लालू प्रसाद यादव के बिना ना तो मुस्कुराती है और ना ही कहराती है.
"कन्हैया कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से लड़ते हैं लेकिन राजद उनके खिलाफ प्रत्याशी देता है. चूकि लालू प्रसाद की स्पष्ट समझ है कि हमारे पुत्र के सामने दूसरा कोई व्यक्ति टिक नहीं पाए. अब कांग्रेस आलाकमान ने फैसला किया है कि कन्हैया को दिल्ली से चुनाव लड़ाएं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यही है कि माननीय लालू प्रसाद जी की अनुमति के बगैर कांग्रेस राजनीतिक रुप से बिहार में न मुस्कुराती है और न कराहती है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू