जयपुर की सड़कों पर गरजेगा बुलडोजर, आज से अगले 15 दिन तक चलेगा अभियान - JDA Action Plan - JDA ACTION PLAN
Action against encroachment, जयपुर विकास प्राधिकरण अब शहर में सड़कों पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हाल ही में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. ऐसे में अब 15 जुलाई से 30 जुलाई तक शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलता दिखेगा.
मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर (FILE PHOTO)
जयपुर. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर सोमवार से शहर के स्थाई-अस्थाई अतिक्रमणों पर जयपुर विकास प्राधिकरण का पीला पंजा चलेगा. जेडीए ने सड़क सीमाओं में अस्थाई रूप से किए जा रहे अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई करने का दिन निर्धारित कर लिया है. जेडीए की ओर से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई गोपालपुरा मोड़ से शुरू होगी.
बता दें कि जयपुर शहर में कई स्थानों पर सड़कों पर अस्थाई रूप से अवैध कब्जा और अतिक्रमण देखने को मिल रहे हैं. इस बीच हाल ही में 9 जुलाई को नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शहर के मुख्य रोड, सेक्टर रोड और अन्य रोड पर अवैध कब्जा व अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए थे, ताकि शहर में आवागमन का सुगम संचालन हो सके. खर्रा ने अपने निर्देशों में जीरो टॉलरेंस की बात कहते हुए हर अतिक्रमणकारियों को एक ही निगाह से देखने की बात कही.
ऐसे में अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख मार्गों को चिह्नित करते हुए 15 जुलाई से 30 जुलाई तक कार्रवाई करने का शेड्यूल जारी किया है. जेडीए की ओर से सड़क सीमाओं में अस्थाई रूप से किए गए अवैध कब्जों और अतिक्रमणों को निर्धारित तिथि के अनुसार जाएगा.