भोपाल। महिला दिवस (8 मार्च) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड बांटे. पीएम ने मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी को क्रिएटर फॉर सोशल चेंज अवार्ड दिया. वहीं सिंगर मैथिली ठाकुर को कल्चरल ऐंबेस्डर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड 20 कैटगरी के लिए दिए गए. जिसके लिए 1.5 लाख से ज्यादा नामांकन आए और करीब 10 लाख वोट पड़े. पुरस्कारों के लिए कुल 200 नामांकित व्यक्ति प्रतिस्पर्धा में थे.
आध्यात्मिकता से जीवन में आया बदलाव
अवार्ड देते वक्त पीएम मोदी ने जया किशोरी से अपना इंट्रोडक्शन देने के लिए कहा. इस पर जया किशोरी ने खुद के बारे में बताते हुए कहा कि ''मैं एक कथावाचक हूं, मैं भगवद गीता के बारे में बताती हूं. मैं बचपन से ही धार्मिक हूं, यह मुझे सुकून देता है. कुछ लोग कहते हैं कि ईश्वर से जुड़ना बुजुर्गों का काम है, लेकिन मैं इसे गलत मानती हूं. क्योंकि आध्यात्मिकता से प्रेम की कोई उम्र नहीं होती, मैं बहुत छोटी उम्र से ही कथा कर रही हूं. उन्होंने कहा कि ''आज युवाओं को आध्यात्मिकता की सबसे ज्यादा जरूरत है. मुझे लगता है कि अगर मैं भौतिकवादी जीवन के साथ-साथ आध्यात्मिक जीवन भी जी सकता हूं, तो हर युवा ऐसा कर सकता है.
Also Read: |