मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवार्ड लेने पहुंची जया किशोरी, पीएम मोदी ने क्यों कहा ''झोला लेकर चले जाना'', कथावचक ने दिया यह जवाब - national creators award

Jaya kishori PM Modi Talking Viral: कथा-प्रवचन और मोटिवेशनल की दुनिया में अपना नाम कमा चुकी जया किशोरी को पीएम मोदी ने क्रिएटर फॉर सोशल चेंज अवार्ड से नवाजा. इस दौरान पीएम मोदी ने जया किशोरी से एक सवाल पूछा ''अध्यात्म मतलब झोला लेकर चले जाना'' होता है. जिस पर जया किशोरी ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से इसका जवाब दिया. आप भी जानिये क्या कुछ कहा जया किशोरी ने...

Jaya kishori PM Modi Talking Viral
जया किशोरी को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 9:43 PM IST

भोपाल। महिला दिवस (8 मार्च) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड बांटे. पीएम ने मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी को क्रिएटर फॉर सोशल चेंज अवार्ड दिया. वहीं सिंगर मैथिली ठाकुर को कल्चरल ऐंबेस्डर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड 20 कैटगरी के लिए दिए गए. जिसके लिए 1.5 लाख से ज्यादा नामांकन आए और करीब 10 लाख वोट पड़े. पुरस्कारों के लिए कुल 200 नामांकित व्यक्ति प्रतिस्पर्धा में थे.

आध्यात्मिकता से जीवन में आया बदलाव

अवार्ड देते वक्त पीएम मोदी ने जया किशोरी से अपना इंट्रोडक्शन देने के लिए कहा. इस पर जया किशोरी ने खुद के बारे में बताते हुए कहा कि ''मैं एक कथावाचक हूं, मैं भगवद गीता के बारे में बताती हूं. मैं बचपन से ही धार्मिक हूं, यह मुझे सुकून देता है. कुछ लोग कहते हैं कि ईश्वर से जुड़ना बुजुर्गों का काम है, लेकिन मैं इसे गलत मानती हूं. क्योंकि आध्यात्मिकता से प्रेम की कोई उम्र नहीं होती, मैं बहुत छोटी उम्र से ही कथा कर रही हूं. उन्होंने कहा कि ''आज युवाओं को आध्यात्मिकता की सबसे ज्यादा जरूरत है. मुझे लगता है कि अगर मैं भौतिकवादी जीवन के साथ-साथ आध्यात्मिक जीवन भी जी सकता हूं, तो हर युवा ऐसा कर सकता है.

Also Read:

जया किशोरी नहीं इस बला की खूबसूरत कथावाचिका ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर खोले दिल के राज!

जया किशोरी ने खोले दिल के राज, बोलीं- इस लड़के से करूंगी शादी,

Jaya Kishori Celebrated Janmashtami: अपने पहले प्रेम के साथ जया किशोरी ने मनाई जन्माष्टमी, साथ मिलकर बोले- जय कन्हैया लाल की..

आध्यात्मिकता पर पीएम मोदी ने ली चुटकी

इस दौरान पीएम ने जया किशोरी से अध्यात्म को लेकर कुछ सवाल पूछ डाले, जिसका मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने पूछा कि 'लोगों को डर लगता है कि अध्यात्म मतलब झोला लेकर चले जाना, इस पर आपकी क्या राय है. पीएम का सवाल सुनकर जया किशोरी हंसने लगीं. फिर उन्होंने कहा कि सर ऐसा बिलकुल नहीं है सबसे बड़ा आध्यात्मिक ज्ञान है श्रीमद भगवत गीता. जो उस व्यक्ति (अर्जुन) को भी सुनाई जा रही है, जो राजा बनने वाला है. क्योंकि राजा से ज्यादा पॉवर किसी के पास नहीं होता. गीता में भगवान कृष्ण ने एक बार भी नहीं कहा कि राज्य छोड़ दो। बस कहा कि अपना धर्म पूरा करो, जहां भी हो.

Last Updated : Mar 9, 2024, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details