राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गैंगस्टर इलाका छोड़कर भाग रहे हैं, आमजन का पुलिस पर विश्वास बढ़ा: जवाहर सिंह बेढम - Jawahar Singh Bedam On Gagsters

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का दावा है कि प्रदेश में गैंगस्टर इलाका छोड़कर भाग रहे हैं. साथ ही आमजन का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है.

Jawahar Singh Bedam On Gagsters
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (ETV Bharat Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 8:12 PM IST

श्रीगंगानगर:गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर में जनसेवा अस्पताल में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद किया और प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर विचार व्यक्त किए. बेढम ने बताया कि प्रदेश में संगठित अपराध में कमी आई है और आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर अब इलाका छोड़कर भाग रहे हैं.

आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से किया संवाद: जनसेवा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में बेढम ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है और महंगे इलाज से जनता को राहत मिल रही है. उन्होंने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से मिलकर निक्षय पोषण किट भी भेंट की. इसके अलावा, मंत्री बेढम ने कार्यक्रम के दौरान गायों की पूजा-अर्चना की और पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़े की सराहना की, जिसमें अस्पताल में मरीजों का मुफ्त इलाज और सस्ती दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

जवाहर सिंह बेढम ने गैंगस्टर्स को लेकर किया ये दावा (ETV Bharat Sriganganagar)

पढ़ें:एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का भय : राजस्थान में कम हुई फायरिंग की वारदातें, ADG दिनेश एमएन ने साझा किए आंकड़े - firing incidents figures Rajasthan

संगठित अपराध में आई कमी: मीडिया से बातचीत के दौरान बेढम ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से प्रदेश में गैंगस्टर इलाका छोड़कर भाग रहे हैं. जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहा है. श्रीगंगानगर जिला, जो कि बॉर्डर पर स्थित है, वहां पुलिस के लिए आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. पेपर लीक माफिया सलाखों के पीछे जा रहे हैं और नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का एक्शन, श्रीगंगानगर में इनामी हार्डकोर बदमाश आत्माराम विश्नोई को पकड़ा - wanted hardcore criminal arrested

बुलडोजर कार्रवाई पर मंत्री का बयान: मंत्री बेढम ने कहा कि अवैध संपत्तियों पर न्यायालय ने कोई टिप्पणी नहीं की है और राज्य सरकार अपराध से अर्जित संपत्तियों पर न्यायसंगत कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस शासन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में राज्य में जंगलराज था, जबकि भाजपा सरकार के आने से अपराध पर नियंत्रण हुआ है और प्रदेश में सुशासन स्थापित हो रहा है.

Last Updated : Sep 20, 2024, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details