हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू, 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

Entrance Exam in JNV: जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Entrance Exam in JNV
Entrance Exam in JNV (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

पंचकूला: जवाहर नवोदय विद्यालय के 2025-26 सत्र में 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिला पंचकूला के उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि विद्यालय में दाखिले के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है. पंजीकरण के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2024/nvs से संपूर्ण जानकारी ली जा सकती है.

जन्मतिथि का रखें ध्यान: जिला उपायुक्त ने बताया कि नौवीं कक्षा के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए. अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत भी होना चाहिए. इसी तरह 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए. यहां भी अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिए.

वेबसाइट से लें मदद: कक्षा नौवीं और 11वीं कक्षा में दाखिला प्रक्रिया संबंधी संपूर्ण जानकारी उक्त आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. किसी प्रकार की समस्या आने पर वेबसाइट के माध्यम से या कार्यालय में संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है. किसी मामूली तकनीकी परेशानी से बचाव के लिए उपरोक्त लिंक को मोबाइल के बजाय कंप्यूटर/डेस्कटॉप पर खोलें.

लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट: एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं और 11वीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन करता है. ये परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित होगी. इसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ Question होंगे. परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथमेटिक्स से Question पूछे जाएंगे. सभी से 20 प्रश्न होंगे, प्रत्येक Question एक अंक के लिए होगा. लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details