जौनपुर :ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या के मामले ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. डीएम ने लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित कर दिया है. तत्कालीन कानूनगो मुन्नीलाल पर भी कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है. एडीएम वित्त और राजस्व मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के बाद ही मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी गई थी. आज दूसरा दिन है. शुक्रवार तक जांच पूरी होने का अनुमान है. वहीं एसपी ने भी एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरउद्दीनपुर गांव में बुधवार की सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (16) की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस वक्त हुई थी जब वह ब्रश कर रहा था. ग्राम समाज की जमीन के विवाद में यह वारदात हुई थी. अनुराग 5 बहनों का इकलौता भाई था. वह 12वीं में पढ़ता था. वारदात के बाद डीएम दिनेश चंद्र-एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा भी गांव पहुंचे थे.