छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में बेकाबू पिकअप हादसे का शिकार, 25 लोग घायल, मची अफरा तफरी - Jashpur Road Accident - JASHPUR ROAD ACCIDENT

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पिकअप सवार करीब 25 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Jashpur Road Accident
जशपुर जिले में पिकअप पलटी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 8:49 PM IST

जशपुर : जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप के पलट जाने से उसमें सवार करीब 25 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग केशाल गुफा से दर्शन कर घर लौट रहे थे. सभी घायलों को बगीचा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

ग्राम सोंनगेरसा के पास हुआ हादसा : जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सोंनगेरसा के पास यह हादसा हुआ. जिससे इसमें सवार करीब 25 से 30 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है. पिकअप में महिला एवं बच्चे भी सवार थे, जो फरसाबहार क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी लोग बगीचा से कैलाश गुफा दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी सोन गेरसा बाजार डांड के पास घाटी में पिकअप बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गया. सभी घायलों का बगीचा अस्पताल में इलाज चल रहा है.

"ऐम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. साथ ही सीएचसी बगीचा को भी अलर्ट कर दिया गया है, ताकि घायलों को कोई दिक्कत ना हो." - डॉ जी एस जात्रा,सीएमएचओ, जशपुर

इस घटना की जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय को मिली. फौरन कैंप कार्यालय ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर रवाना होने के निर्देश दिए. कैम्प कार्यालय बगिया के निर्देश पर घटनास्थल के लिए ऐम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम को भी रवाना किया गया है.

जांजगीर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार - Janjgir Murder Case
राजनांदगांव में गणेश विसर्जन झांकी देखने उमड़ी भीड़, कई पौराणिक कथाओं की दिखी झलक - GANESH JHANKI
तम्बाकू मुक्त होंगे बस्तर के ग्राम पंचायत, जिला प्रशासन की नई पहल - TOBACCO FREE BASTAR CAMPAIGN
Last Updated : Sep 18, 2024, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details