छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

400 से ज्यादा गाड़ियों में लगाई इस खास रंग की पट्टी, जानिए वजह - JASHPUR POLICE CAMPAIGN

जशपुर में आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है.

Jashpur police
जशपुर पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 9:32 AM IST

जशपुर:जशपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पुलिस के इस अभियान से आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आने की संभावना है.

400 से ज्यादा कमर्शियल वाहनों में लाल रेडियम पट्टी:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के नेतृत्व में रक्षित केंद्र जशपुर के परेड ग्राउंड में एक विशेष यातायात जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान परेड ग्राउंड में 50 से ज्यादा मालवाहक गाड़ियों में रेडियम पट्टी लगाई गई. यह अभियान पूरे जिले में चलाया गया. जिसमें कुल 400 से ज्यादा गाड़ियों को कवर किया गया. गाड़ियों में रेडियम पट्टी लगाने का उद्देश्य है कि रात में अंधेरे के दौरान गाड़ी में लगी रेडियम पट्टी पर लाइट पड़ने से वह रिफेल्क्ट होगी, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी.

जशपुर पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने विशेष निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चालक तेज गति से वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट का उपयोग करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और गाड़ियों में निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी या माल न लादें. साथ ही, वाहनों के ब्रेक और लाइट की नियमित जांच करने की सलाह भी एएसपी ने दी.

गाड़ियों में रेडियम लगाती जशपुर पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अक्सर रात में खड़े वाहनों की कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. रेडियम पट्टी लगाने से वाहन दूर से ही दिखाई देंगे, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। जशपुर पुलिस लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

400 से ज्यादा मालवाहकों में लगाई गई रेडियम पट्टी (ETV Bharat Chhattisgarh)

चार पहिया गाड़ियों में लगाई गई रेड रेडियम पट्टी: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि जशपुर पुलिस लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को जागरूक करती रही है. ताकि सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके. एक्सीडेंट रोकने कई उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अक्सर बड़ी गाड़ियां, चार पहिया वाहन, अंधेरे में खड़ी रहने पर दृश्यता कम होने से लोगों को समझ में नहीं आता है. इस वजह से हादसे होते हैं. इसे रोकने के लिए पूरे जिले में विशेष अभियान चलाकर, चार पहिया वाहनों, विशेषकर मालवाहक वाहनों में रेडियम की पट्टी लगाई गई है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.

जशपुर की 400 गाड़ियों में लगाई गई रेडियम पट्टी (ETV Bharat Chhattisgarh)
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान, दो दिन में पांच गुमशुदा बच्चों को खोजा, अब तक 17 बच्चे बरामद
साल 2024 में घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतों का ग्राफ रहा ऊंचा, कई मामलों को पुलिस ने थाने में सुलझाया
सबके मुड़ी सब बर हेलमेट, जगदलपुर की गलियों में गूंजा ये नारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details