राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जशोदाबेन पहुंची गोविंद देव जी मंदिर, ठाकुर जी की उतारी आरती - Jashodaben Temple Darshan - JASHODABEN TEMPLE DARSHAN

Jashodaben in Jaipur, जशोदाबेन मंगलवार को जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में पहुंचीं. यहां उन्होंने ठाकुर जी की आरती भी की और प्रसाद भी ग्रहण किया. जशोदाबेन राजस्थान में तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पर हैं. जयपुर से पहले वो पाली भी पहुंची थीं और उनका अलवर जाने का भी प्लान है, जहां वो मंदिरों के दर्शन करते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी.

Jashodaben in Jaipur
जशोदाबेन ने ठाकुर जी की उतारी आरती (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 3:38 PM IST

जशोदाबेन पहुंची गोविंद देव जी मंदिर (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर.गोविंद देव जी मंदिर पहुंचीं जशोदाबेन ने साड़ी के पल्ले को सिर पर रखते हुए ठाकुर जी की आरती की. गोविंद देव जी मंदिर में राजभोग की आरती के दौरान जगमोहन में बैठीं जशोदाबेन पूरी तरह भगवान की भक्ति में लीन नजर आईं. इस दौरान जशोदाबेन का पूरा परिवार उनके साथ नजर आया. हालांकि, यहां ना तो वो पत्रकारों से रूबरू हुईं और ना ही आमजन से. जानकारों ने बताया कि वो कभी कोई भाषण या मंच का हिस्सा नहीं बनतीं और अपने दौर में किसी भी तरह की सरकारी सुविधाओं का भी उपयोग नहीं करतीं.

धार्मिक प्रवृत्ति होने के चलते जशोदाबेन जिस भी शहर में जाती हैं, वहां के प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने जरूर पहुंचती हैं. इस दौरान लोगों के बीच ये उत्सुकता भी बनी रही कि मंदिर में दर्शन करने के लिए कौन पहुंचा है और जिन्होंने उन्हें पहचाना वो उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ में जुट गए.

पढ़ें :ठाकुर जी को कराया जाएगा जलविहार, गर्भगृह में रियासत कालीन चांदी का फव्वारा देगा शीतलता - Govind Devji Jal Yatra Utsav

बता दें कि इससे पहले जनवरी में यशोदाबेन चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंचीं थीं. इसकी सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. साथ ही खुफिया एजेंसियां एकदम से हरकत में आ गई. बताया गया कि वो अपने किसी करीबी रिश्तेदार के साथ व्यू प्वाइंट पर पहुंची थीं. हालांकि, उनके यहां पहुंचने की किसी को कोई खबर नहीं थी और न ही आमजन को उनके बारे में कुछ पता था. वहीं, इस दौरान व्यू प्वाइंट पर गुजरात के कुछ पर्यटक भी नजर आए. इधर, यशोदाबेन को देख वहां पहले से मौजूद पर्यटकों ने दुआ-सलाम शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details