जांजगीर चापा: जांजगीर चांपा लोकसभा में कांग्रेस और बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सक्ति जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमलेश जांगड़े को प्रत्याशी चुना है. वही कांग्रेस ने पूर्व मंत्री डॉ शिव डहरिया को मैदान में उतारा है. राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीति तैयार कर मतदाताओं को रिझाने प्रचार प्रसार भी तेज कर दिए हैं. दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी घोषित होने के बाद हमने मतदाताओं की राय जानने का प्रयास किया और हर वर्ग के मतदाताओं से मतदान के विषय में चर्चा की.
देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा करेंगे मतदान: जांजगीर चाम्पा लोकसभा के युवाओं में कुछ ऐसे भी मतदाता मिले जो पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. युवाओं ने कहा, "देश को आगे बढ़ाने के लिए, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे. अपने क्षेत्र के विकास में ध्यान देने वाले और क्षेत्र की समस्या को मजबूती से संसद में प्रमुखता से उठाने वाले प्रत्याशी को वोट देंगे. साथ ही देश की अर्थ व्यवस्था को सुधारने वाले नेता को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे."