जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा पंचायत चुनाव में दो चरणों का चुनाव संपन्न हो गया. रविवार को तीसरे चरण का चुनाव भी पूरा हो गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. जिला पंचायत के सभा कक्ष में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. कार्यकम में बीजेपी और कांग्रेस समर्थित विजयी प्रत्याशियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.आज आयोजित तीसरे चरण के मतदान के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जोड़ तोड़ शुरू हो जाएगी. अनुसूचित जाति महिला वर्ग से कांग्रेस के पास एक भी जिला पंचायत सदस्य जीत कर नहीं आई है. अंतिम चरण के चुनाव में तीन महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनके हार जीत पर अध्यक्ष पद की स्थिति साफ हो पाएगी.
अब तक कितने सीट पर हुआ फैसला?: जांजगीर चांपा में अब तक 17 जिला पंचायत में से 11 सीट पर फैसला हो गया है. 11 सीटों में 6 बीजेपी 5 कांग्रेस के पास है. इसके अलावा अब 6 सीटों पर नतीजों की घोषणा होगी. जिला प्रशासन ने आज दूसरे चरण के जीते हुए सदस्यों को प्रमाण पत्र का वितरण किया. बीजेपी जिला अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने अब तक आए फैसले में 11 सीट में 6 सीट में बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत को लेकर खुशी जताई. तीसरे चरण का चुनाव परिणाम आने के बाद SC वर्ग से महिला प्रत्याशी को अध्यक्ष पद के लिए खड़े करने का दावा किया.