कांग्रेसी नेता ने पूरे परिवार के साथ खाया जहर, चारों की मौत, पुलिस जांच में जुटी - Congress leader suicide - CONGRESS LEADER SUICIDE
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जांजगीर शहर के एक कांग्रेसी नेता ने शुक्रवार की रात अपने परिवार सहित जहर खा लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चारों की मौत हो गई. पुलिस की टीम इस पूरी घटना की जांच कर रही है.
जांजगीर चाम्पा : शहर के वार्ड 10 में रहने वाले कांग्रेसी नेता पंच राम यादव ने शुक्रवार की रात पूरे परिवार सहित जहर खा ली. जिससे परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई. आस पास के लोग कर्ज से परेशान होने की बात कह रहे हैं. इसलिए पहली नजर में मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है. लेकिन अभी परिवार के उठाए गए इस कदम की वास्तविक वजह का खुलासा नहीं हुआ है.
30 अगस्त की रात पूरे परिवार ने खाया जहर :जांजगीर केबोगा पार में रहने वाले पंचराम यादव (65 वर्ष) 30 अगस्त की रात अपने परिवार के साथ अपने घर में ही थे. उनके घर आने-जाने वाले पड़ोसियों ने रात में घर से आवाज नहीं आने और बदबू आने पर खिड़की से देखा. वहां पंचराम अपने परिवार के साथ जमीन में पड़ा था. लोगों ने फौरन कोतवाली पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पंचराम, उनकी पत्नी और दोनों बेटों को उपचार के लिए जांजगीर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
कांग्रेस नेता समेत चारों की मौत : डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया, जहां उसी रात नीरज कुमार यादव की मौत हो गई. वहीं पंचराम, उनकी पत्नी और बेटा सूरज यादव को आरबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तीनों की आज सुबह मौत हो गई.
"शुक्रवार की रात जांजगीर कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड 10 बोंगा पार क्षेत्र में रहने वाले एक ही घर के चार व्यक्तियों के अज्ञात कारणों से जहर खाने की सूचना मिली थी. उन्हें इलाज के लिए जांजगीर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बिलासपुर रेफर कर किया. एक बेटे की मौत शुक्रवार रात में ही हो गई. जबकि आज रविवार की सुबह को पत्नी, बेटा और पंचराम की भी मौत हो गई. कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.":प्रवीण द्विवेदी, टीआई, कोतवाली थाना जांजगीर
कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रहे हैं पंचराम यादव : एक परिवार के उजड़ जाने से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है. पंचराम यादव पहले कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव रहे हैं. वह ठेकेदारी का काम करते थे. हाल ही में उन्होंने अपने बेटों के लिए फेब्रिकेशन का काम भी शुरू किया था. पंचराम अक्सर कर्ज के कारण परेशान रहते थे. जानकारी के अनुसार, पंचराम ने कर्ज से उबरने के लिए अपना एक घर भी बेच दिया था, लेकिन अब उनके पूरे परिवार के साथ जहर खाने की क्या वजह है, इसका खुलासा अभी नहीं हो हुआ है.