जांजगीर चाम्पा: बलौदा ब्लॉक के मदनपुर में किसान की साल भर की मेहनत जलकर राख हो गई. किसान धान की मिंजाई का काम काम अपने ट्रैक्टर के जरिए कर रहा था. ट्रैक्टर में हुए स्पॉर्क से निकली चिंगारी धान में जा लगी. किसान जबतक कुछ सोच पाता तबतक कोठार में रखी फसल जल चुकी थी. आग की चपेट में आने से ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन भी जल गई. किसान का कहना है कि तीन एकड़ की फसल मिंजाई के लिए लाकर रखी गई थी. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
जांजगीर चांपा के बलौदा ब्लॉक में किसान की फसल जली, ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन भी जलकर खाक - FIRE IN FARMER FIELD
मदनपुर गांव में धान की मिंजाई के दौरान खरही में आग लग गई. आग से तीन एकड़ की फसल खाक हो गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 30, 2024, 8:53 PM IST
किसान फसल जलकर राख:किसान राजकुमार बिंझवार का कहना है कि आग लगने से उसे लाखों का नुकसान हुआ है. राजकुमार ने बताया कि तीन एकड़ में हुई फसल को काटकर उसने यहां मिंजाई के लिए जमा किया था. ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी धान की बालियों तक पहुंच गई. अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं आती तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था.
14 नवंबर से चल रही धान खरीदी:पूरे छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी जोर शोर से चल रही है. सभी किसान अपने अपने फसल की मिंजाई कर जल्द से जल्द धान को सोसायटियों में जाकर बेचना चाहते हैं. बलौदा ब्लॉक में इस बार धान की फसल काफी अच्छी हुई है. आग लगने की घटना से बाकी के किसान भी दुखी हैं. पीड़ित किसान को उम्मीद है कि जिला प्रशासन उसकी मदद करेगा.