अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को अंबाला में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी समस्या लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने निवास स्थान पहुंचे. इस दौरा अनिल विज ने ज्यादा समस्याओं का मौके पर निपटाया किया और अधिकारियों को जांच जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
कैथल से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी गाड़ी की फर्जी आरसी बनाकर आरोपियों ने उसे बेच दिया. इस मामले में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला कैथल सिविल लाइन थाने में बीते वर्ष दर्ज कराया गया था. फरियादी का आरोप था कि इस मामले में पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,जबकि फर्जी आरसी बनाने वाले और कार खरीदने वाले दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कैथल एसपी को तुरंत प्रभाव से सिविल लाइन थाना एसएचओ को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया. इसके अलावा गृहमंत्री ने मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. वहीं रेवाड़ी से आई विवाहिता ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसका पति सेना में मेजर है और तलाक दिए बिना ही उसने दूसरी शादी रचा ली है. उसने पुलिस को पति के खिलाफ दुराचार की शिकायत रेवाड़ी पुलिस को दी थी.