हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृहमंत्री अनिल विज ने कैथल SHO को किया लाइन हाजिर, पत्नी की शिकायत पर मेजर को भी गिरफ्तार करने के आदेश

Janata Darbar in Ambala: शुक्रवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अनिल विज ने कैथल SHO को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए.

Janata Darbar in Ambala
Janata Darbar in Ambala

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2024, 10:08 AM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को अंबाला में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. सैकड़ों की संख्या में फरियादी अपनी समस्या लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने निवास स्थान पहुंचे. इस दौरा अनिल विज ने ज्यादा समस्याओं का मौके पर निपटाया किया और अधिकारियों को जांच जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

कैथल से आए फरियादी ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसकी गाड़ी की फर्जी आरसी बनाकर आरोपियों ने उसे बेच दिया. इस मामले में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला कैथल सिविल लाइन थाने में बीते वर्ष दर्ज कराया गया था. फरियादी का आरोप था कि इस मामले में पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,जबकि फर्जी आरसी बनाने वाले और कार खरीदने वाले दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इस मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कैथल एसपी को तुरंत प्रभाव से सिविल लाइन थाना एसएचओ को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया. इसके अलावा गृहमंत्री ने मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. वहीं रेवाड़ी से आई विवाहिता ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसका पति सेना में मेजर है और तलाक दिए बिना ही उसने दूसरी शादी रचा ली है. उसने पुलिस को पति के खिलाफ दुराचार की शिकायत रेवाड़ी पुलिस को दी थी.

पुलिस ने जांच के बाद पति पर दुराचार का मामला दर्ज किया, लेकिन आज तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. गृह मंत्री ने एसपी रेवाड़ी को फोन मिलाते हुए नामजद मेजर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी से कहा कि वो महिलाओं को रोने नहीं देंगे और इस मामले में तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करो. बता दें कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज जनता दरबार लगाकर लोोगं की समस्याएं सुनते हैं. इस दौरान वो उनकी समस्या का तुरंत समाधान भी करवाते हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस भूल गई है उसने CBI का कितना गलत इस्तेमाल किया था, ED की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर अजय चौटाला का पलटवार

ये भी पढ़ें- जींद पहुंची कांग्रेस के SRK गुट की जनसंदेश यात्रा, नेताओं ने बीजपी की सरकार पर साधा निशाना, सत्ता से बेदखल करने का किया आह्वान

ABOUT THE AUTHOR

...view details