बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनसुराज का झंडा तय: गांधी के साथ अंबेडकर की होगी तस्वीर, कोर कमेटी की बैठक में फैसला - JANASURAJ CORE COMMITTEE MEETING

उपचुनाव में मिली हार के बाद प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की कोर कमेटी की बैठक हुई. विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गयी.

Janasuraj Core Committee Meeting
जनसुराज का झंडा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

पटनाःचुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जन सुराज के बैनर तले लगभग दो सालों से बिहार में पदयात्रा की उसके बाद बहुत बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के बाद दो अक्टूबर को जनसुराज पार्टी का गठन किया. प्रशांत किशोर का लक्ष्य विधानसभा चुनाव 2025 में लोगों के सामने एक विकल्प देने का है. इससे पहले प्रशांत किशोर ने चार सीटों पर हुई विधानसभा उपचुनाव में भी हाथ आजमाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

एक्शन में पीकेः उपचुनाव में मिली हार के बाद प्रशांत किशोर अब एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. रविवार को जनसुरज पार्टी की पहली कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के भविष्य की रणनीतियां को अंतिम रूप दिया. फरवरी-मार्च महीने में बड़ी रैली का ऐलान भी किया गया. कोर कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. गांधी मैदान में रैली के अलावा कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पूरे बिहार में कार्यक्रम करने का फैसला लिया गया.

जनसुराज की बैठक. (ETV Bharat)

"हम अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. फरवरी मार्च महीने में गांधी मैदान में बड़ी रैली की तैयारी की जा रही है. उस समय तक हम प्रत्याशियों का चयन भी कर लेंगे. कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में पूरे बिहार भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कोर कमेटी में सदस्यों की संख्या बढ़ाकर डेढ़ सौ करने की योजना है."- मनोज भारती, प्रदेश अध्यक्ष, जन सुराज

जनसुराज की बैठक. (ETV Bharat)

कोर कमिटी की बैठक में 10 प्रस्तावों पर बनी सहमति

  1. 125 सदस्यीय कोर कमिटी से 25 सदस्यीय कार्यकारिणी परिषद का गठन
  2. संगठनात्मक चुनाव, नामांकन और उसकी प्रक्रिया का निर्धारण
  3. प्रदेश स्तर पर 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 10 प्रवक्ता और 5 सचिव का चयन
  4. जन सुराज के झंडा और लोगो पर सहमति
  5. जन सुराज के संविधान पर चर्चा और संवाद
  6. 11 सदस्यीय प्रचार समिति, विधानसभा प्रभारियों और जिला पर्यवेक्षकों का चयन
  7. जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर 24 जनवरी को कार्यक्रम की परियोजना
  8. प्रखंड स्तर पर समाज के सभी वर्गों के बीच 2500 से अधिक जन सुराज संवाद का आयोजन
  9. युवाओं के नेतृत्व में राज्यव्यापी बाइक यात्रा का आयोजन
  10. बिहार विधानसभा चुनाव हेतु उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा

कैसा होगा जनसुराज का झंडाः पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद मिश्रा ने कहा कि युवाओं को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. 100 बाइक के साथ पूरे बिहार में रैली निकाली जाएगी. रैली का नेतृत्व आनंद मिश्रा करेंगे. कुल मिलाकर 20 हजार किलोमीटर की बाइक से यात्रा की जाएगी. आनंद मिश्रा ने कहा कि पार्टी का झंडा कैसा होगा, इसका स्वरूप भी तय कर लिया गया है. झंडे पर महात्मा गांधी के साथ बाबा साहेब अंबेडकर भी होंगे.

इसे भी पढ़ेंःचुनावी रणनीति के 'चाणक्य' प्रशांत किशोर... क्या बन पाएंगे बिहार की सियासत के सूरमा ? - PRASHANT KISHOR

इसे भी पढ़ेंःउपचुनाव में NDA का क्लीन स्वीप, रामगढ़ और तरारी में BJP की जीत, बेलागंज में JDU और इमामगंज में HAM विजयी

ABOUT THE AUTHOR

...view details