बेतिया: बिहार के बेतिया में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जेई के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में दबंग जन सुराज पार्टी नेता राज किशोर चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. जन सुराज पार्टी के नेता पर बिजली विभाग के कर्मी से दुर्व्यव्हार और स्मार्ट बिजली मीटर लगाने आए जेई के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप है.
जेई ने दो लोगों पर दर्ज कराया था एफआईआर: बता दें कि मामला 24 अक्टूबर, मनुआपुल थाना क्षेत्र मेहंदीयाबारी गांव का है. जहां जन सुराज के नेता राजकिशोर चौधरी ने स्मार्ट मीटर लगाने आए जेई के साथ मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया था. राजकिशोर चौधरी के घर जेई राकेश कुमार स्मार्ट मीटर लगाने गए थे. मीटर लगाने के क्रम में जेई के साथ दुर्व्यव्हार किया गया. बिजली विभाग के जेई ने आरोपी राजकिशोर चौधरी समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया था.
दुर्व्यवहार का वीडियो हुआ था वायरल: मनुआपुल थाना में केस दर्ज हुआ था. उन्होंने एफआईआर में बताया था कि मीटर के खराबी के बाद नया मीटर लगाने वो गए थे. जहां राजकिशोर चौधरी ने बातचीत करते-करते जेई को धकेलकर एक कमरे में बंद कर दिया था. दबंगई के कारण बिजली विभाग की टीम बिना मीटर लगाए ही वापस लौट गई. जेई के साथ आरोपी राजकिशोर चौधरी के दुर्व्यवहार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.