बोकारो: पुलिस ने आज 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसे लेकर सोमवार को बोकारो के कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक सभा कर जन जागरूकता का कार्य किया गया. डीएसपी आलोक रंजन ने बोकारो के दूंदीबाद बाजार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में महिला सुरक्षा एवं गुमशुदा बच्चों से संबंधित मामले सहित जीरो एफआईआर, ऑनलाइन एफआईआर, डायल 112 ,डायल 1930, मानव तस्करी एवं डायन प्रताड़ना, नशीले पदार्थ का सेवन और सामाजिक तत्वों का जमावड़ा, सुरक्षा मूलक उपाय, संपत्ति मूलक अपराध, साइबर अपराध, चिटफंड जैसे मामलों में भी शिकायत की जा सकती है.
बोकारो जिले के आईटीआई कैंपस पिंड्राजोड़ा, चास डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा, सेक्टर 2D कला केंद्र बोकारो और मध्य विद्यालय सिवनडीह, माराफारी में मंगलवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें कई आम जनता अपनी समस्या लेकर इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का त्वरित गति से समाधान किया जाएगा.