झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, पुलिस के पास पहुंच रहे लोग - Jan Shikayat Samadhan in bokaro - JAN SHIKAYAT SAMADHAN IN BOKARO

Jan Shikayat Program in Bokaro. बोकारो में आज आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आम जनता अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. यहां पुलिस द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया जा रहा है कि उनकी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान किया जाएगा.

jan-shikayat-samadhan-program-in-bokaro-today
जन शिकायत के लिए जागरूकता अभियान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2024, 1:27 PM IST

बोकारो: पुलिस ने आज 'जन शिकायत समाधान' कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसे लेकर सोमवार को बोकारो के कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक सभा कर जन जागरूकता का कार्य किया गया. डीएसपी आलोक रंजन ने बोकारो के दूंदीबाद बाजार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में महिला सुरक्षा एवं गुमशुदा बच्चों से संबंधित मामले सहित जीरो एफआईआर, ऑनलाइन एफआईआर, डायल 112 ,डायल 1930, मानव तस्करी एवं डायन प्रताड़ना, नशीले पदार्थ का सेवन और सामाजिक तत्वों का जमावड़ा, सुरक्षा मूलक उपाय, संपत्ति मूलक अपराध, साइबर अपराध, चिटफंड जैसे मामलों में भी शिकायत की जा सकती है.

बोकारो जिले के आईटीआई कैंपस पिंड्राजोड़ा, चास डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा, सेक्टर 2D कला केंद्र बोकारो और मध्य विद्यालय सिवनडीह, माराफारी में मंगलवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें कई आम जनता अपनी समस्या लेकर इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का त्वरित गति से समाधान किया जाएगा.

इस दौरान व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की गई है, जिसके माध्यम से भी लोग घर बैठे अपनी शिकायत कर सकते हैं. इधर, सामाजिक संस्था सहयोगिनी द्वारा राम मंदिर, सेक्टर 4, दूंदीबाग में महिला हिंसा, साइबर अपराध, बाल हिंसा आदि की जानकारी गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई. इस दौरान सिटी थाना के इंस्पेक्टर कुमार दास, सहयोगिनी के गौतम सागर, कुमार गौरव, अशोक कुमार महतो, पायल कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

कार्यक्रम में बताया गया कि लोगों की शिकायतें ऑफलाइन भी जमा होंगी और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप जो भी शिकायत करेंगे, आपको उसकी पावर्ती रसीद दी जाएगी. इसके साथ जनता को एक नंबर भी दिया जाएगा, जिसके जरिए आम जनता यह पता लगा सकेगी कि उनकी शिकायतों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है.

ये भी पढ़ें:झारखंड पुलिस की पहल, संथाल परगना के 15 स्थानों पर 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन

ये भी पढ़ें:सिमडेगा में आज जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, 9 जगहों पर लगाए गए शिविर

ABOUT THE AUTHOR

...view details