जमुईःबिहार के जमुईजिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. रविवार को भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया और इसकी चपेट में आने से मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोनो प्रखंड के सबयजोर गांव की है.
खेत में रोपनी के दौरान हुआ हादसाःमिली जानकारी के अनुसार सबयजोर गांव के रहने वाले राहुल पासवान और उसकी मांं प्रमिला देवी खेत में धान की रोपनी कर रहे थे कि अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए दोनों मां-बेटे खेत से निकलकर पेड़ के पास खड़े हो गए. इसी बीच आसमान में तेज गर्जना हुई और पेड़ के पास आकाशीय बिजली आ गिरी. इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
80 फीसदी रोपनी पूरीः बता दें कि जमुई जिले के अधिकतर हिस्सों में इन दिनों धान रोपनी का कार्य चल रहा है. जिले में अभी तक 80 फीसदी रोपनी का काम पूरा हो चुका है.जहां रोपनी बची है वहां लोग जल्द रोपनी कर लेना चाहते हैंय जाहिर है किसान खेतों में अधिक से अधिक समय बिता रहे हैं. दुसरी तरफ कभी तेज बारिश के बीच तो कभी रिमझिम बारिश के दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में भी लोग आ रहे हैं.