झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा से बक्सर के लिए शुरू हुई ट्रेन, जमशेदपुर सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Train from Tata to Buxar. जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बक्सर के लिए रवाना किया. सांसद ने कहा कि टाटा से बक्सर की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गयी है. इस ट्रेन से बिहार के अलावा यूपी जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिली है.

Train from Tata to Buxar
Train from Tata to Buxar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 2:03 PM IST

टाटा से बक्सर के लिए शुरू हुई ट्रेन

जमशेदपुर: टाटा से बक्सर तक ट्रेन परिचालन की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गयी है. अब टाटा से आरा जाने वाली ट्रेन बक्सर तक जायेगी. टाटा से बक्सर जाने वाली इस ट्रेन को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान टाटानगर रेलवे के अधिकारियों के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना हुई.

बता दें कि वर्षों से बक्सर जाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था नहीं थी, जिसे लेकर स्थानीय जनता, रेल प्रशासन, रेल मंत्री और सांसद को ज्ञापन दिया गया था. इधर, टाटा से आरा तक ट्रेन चलती थी, जो अब टाटा से बक्सर तक जायेगी. यह ट्रेन हर रोज सुबह 8.15 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी.

बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों को मिलेगी मदद

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री से अनुरोध किया गया था. इस मामले में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेल मंत्री ने टाटा से आरा जाने वाली ट्रेन को टाटा से बक्सर तक चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन से बिहार के अलावा यूपी के लोगों को भी काफी मदद मिलेगी.

सांसद ने बताया कि इस ट्रेन के शुरू होने से बिहार के अधिकांश जिलों और यूपी के कई जिलों के लोग आसानी से यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे क्षेत्र में विकास का काम युद्धस्तर पर जारी है. बहुत जल्द टाटानगर से अन्य इलाकों के लिए भी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Women's Day Special: रांची रेल मंडल ने चलाई वूमन स्पेशल ट्रेन, महिलाओं ने संभाला हर एक मोर्चा, बराबरी का दिया संदेश

यह भी पढ़ें:रांची से वाराणसी का सफर होगा और आसान, झारखंड को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, 12 मार्च को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

यह भी पढ़ें:देवघर से गोड्डा पैसेंजर ट्रेन की हुई शुरुआत, सांसद निशिकांत दुबे ट्रेन से पहुंचे गोड्डा, कहा- यही है मोदी की गारंटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details