जमशेदपुर: टाटा से बक्सर तक ट्रेन परिचालन की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गयी है. अब टाटा से आरा जाने वाली ट्रेन बक्सर तक जायेगी. टाटा से बक्सर जाने वाली इस ट्रेन को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान टाटानगर रेलवे के अधिकारियों के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना हुई.
बता दें कि वर्षों से बक्सर जाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था नहीं थी, जिसे लेकर स्थानीय जनता, रेल प्रशासन, रेल मंत्री और सांसद को ज्ञापन दिया गया था. इधर, टाटा से आरा तक ट्रेन चलती थी, जो अब टाटा से बक्सर तक जायेगी. यह ट्रेन हर रोज सुबह 8.15 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी.
बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों को मिलेगी मदद
जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री से अनुरोध किया गया था. इस मामले में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेल मंत्री ने टाटा से आरा जाने वाली ट्रेन को टाटा से बक्सर तक चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन से बिहार के अलावा यूपी के लोगों को भी काफी मदद मिलेगी.