झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना गर्व की बात है: सरयू राय

Jamshedpur East MLA Saryu Rai expressed happiness. विधायक सरयू राल ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह एल के आडवाणी की नीति और सिद्धांतों का सम्मान है.

Bharat Ratna To LK Advani
Jamshedpur East MLA Saryu Rai

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 9:29 PM IST

जमशेदपुरःलालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है और लालकृष्ण आडवाणी इसके योग्य भी हैं. उन्होंने कहा कि आज अगर केंद्र सरकार में बदलाव हुआ है और भाजपा इतनी मजबूत हुई है तो इसकी नींव के पत्थर के रूप में सारा काम एल के आडवाणी ने ही किया था. उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने अगर आंदोलन प्रारंभ नहीं किया होता, तो राम मंदिर का यह स्वरूप आज दिखाई नहीं पड़ता.

एलके आडवाणी के नीति और सिद्धांतों को मिला भारत रत्न-सरयू रायः उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना नीति और सिद्धांतों को भारत रत्न मिलना है और यह गर्व की बात है. आज जो राम मंदिर का स्वरूप दिखाई पड़ा है इसका मुख्य श्रेय लालकृष्ण आडवाणी को ही जाता है. वर्ष 1984 में जब भाजपा के सिर्फ दो संसद सदस्य थे, तब उन्होंने शाह बानो प्रकरण के उपरांत क्षद्म धर्मनिरपेक्षवाद के विशेषण से पहचान कराई थी. उन्होंने पूरे जीवन में कभी भी नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. इसलिए देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को मिला है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर साझा की है जानकारीः भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर एक ओर जहां देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष है, तो वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त की है. शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय के समक्ष लड्डू वितरण कर खुशियां मनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का और आमजनों का मुंह मीठा कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.

भाजपाईयों ने मिठाई बांटकर खुशी का किया इजहारः इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए और हाथों में आडवाणी की बड़ी तस्वीरों के साथ भारत माता की जय, भाजपा जिंदाबाद, लाल कृष्ण आडवाणी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं मोदी सरकार के इस निर्णय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एल के आडवाणी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान अनेक भूमिकाओं में देश के विकास, राजनीति और राष्ट्र नीति में अपना अतुलनीय और प्रेरणादायी योगदान दिया है. उनका सफर जमीनी स्तर पर कार्य करने से प्रारंभ होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है.

जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि एल के आडवाणी को भारत रत्न का सम्मान मिलना हर भारतवासी और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व और हर्ष का विषय है. उन्होंने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जताते हुए पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी है. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, डॉ राजीव, संजीव सिन्हा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न: बाबूलाल मरांडी ने जताई खुशी, कहा- भारत की राजनीति में शुचिता के प्रतीक हैं लाल कृष्ण आडवाणी

विधायक सरयू राय ने बिहार में सियासी बदलाव पर दी प्रतिक्रिया, कहा- नीतीश तो वहीं हैं, लोग सटते और हटते हैं

सीएम हेमंत सोरेन चल रहे हैं सधी हुई राजनीतिक चाल! ईडी प्रोफेशनल ढंग से नहीं कर रही कामः सरयू राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details