जमशेदपुरःलालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है और लालकृष्ण आडवाणी इसके योग्य भी हैं. उन्होंने कहा कि आज अगर केंद्र सरकार में बदलाव हुआ है और भाजपा इतनी मजबूत हुई है तो इसकी नींव के पत्थर के रूप में सारा काम एल के आडवाणी ने ही किया था. उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने अगर आंदोलन प्रारंभ नहीं किया होता, तो राम मंदिर का यह स्वरूप आज दिखाई नहीं पड़ता.
एलके आडवाणी के नीति और सिद्धांतों को मिला भारत रत्न-सरयू रायः उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना नीति और सिद्धांतों को भारत रत्न मिलना है और यह गर्व की बात है. आज जो राम मंदिर का स्वरूप दिखाई पड़ा है इसका मुख्य श्रेय लालकृष्ण आडवाणी को ही जाता है. वर्ष 1984 में जब भाजपा के सिर्फ दो संसद सदस्य थे, तब उन्होंने शाह बानो प्रकरण के उपरांत क्षद्म धर्मनिरपेक्षवाद के विशेषण से पहचान कराई थी. उन्होंने पूरे जीवन में कभी भी नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. इसलिए देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को मिला है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर साझा की है जानकारीः भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है. लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर एक ओर जहां देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष है, तो वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए खुशी व्यक्त की है. शनिवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय के समक्ष लड्डू वितरण कर खुशियां मनाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का और आमजनों का मुंह मीठा कराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.
भाजपाईयों ने मिठाई बांटकर खुशी का किया इजहारः इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए और हाथों में आडवाणी की बड़ी तस्वीरों के साथ भारत माता की जय, भाजपा जिंदाबाद, लाल कृष्ण आडवाणी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं मोदी सरकार के इस निर्णय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एल के आडवाणी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान अनेक भूमिकाओं में देश के विकास, राजनीति और राष्ट्र नीति में अपना अतुलनीय और प्रेरणादायी योगदान दिया है. उनका सफर जमीनी स्तर पर कार्य करने से प्रारंभ होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है.