झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand election 2024: जमशेदपुर पश्चिम सीट जदयू को दिए जाने से भाजपा नेता विकास सिंह नाराज, कर दी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा

Jharkhand election 2024.सरयू राय के करीबी और भाजपा नेता विकास सिंह ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 17 hours ago

BJP leader Vikas Singh
भाजपा नेता विकास सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)

जमशेदपुरःविधानसभा चुनाव से पहले जमशेदपुर में राजनीतिक दलों में टिकट को लेकर विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं. इस कड़ी में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मानगो के रहने वाले भाजपा नेता विकास सिंह ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.

बयान देते भाजपा नेता विकास सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जमशेदपुर पश्चिम सीट जदयू को देने पर नाराजगी

बता दें कि विकास सिंह पिछले 25 वर्षों से भाजपा में हैं. बीजेपी में विभिन्न पदों पर रहने वाले विकास सिंह ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से एनडीए गठबंधन के तहत जदयू को टिकट देने पर नाराजगी जताई है.

निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान

मीडिया से बातचीत के दौरान विकास सिंह ने एलान किया है कि वो जमशेदपुर पश्चिम से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उनका सीधा मुकाबला क्षेत्र के वर्तमान कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता से है.

23 अक्तूबर को नामांकन करेंगे विकास

उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर के दिन नामांकन करने के बाद वो देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ का दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है, लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं. इस कारण वे क्षेत्र कि जनता से मिलेंगे और एक घर जितने वोटर, उतने रुपये चंदा के रूप में मांगेंगे. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव जीता तो मैं अपना नाम बदल कर विकास सिंह गुलाम कर लूंगा. इसका मतलब जनता का गुलाम.

कमल को सिलेंडर की ताप पर जलने नहीं दूंगाःविकास

भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि 2019 में सरयू राय ने कहा था कि इस चुनाव के बाद वो चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन वो पूर्वी से लड़ रहे हैं और पार्टी ने पूर्व जिला अध्यक्ष को पश्चिम से टिकट दिया है. मैंने उनके लिए काम किया, लेकिन इस बार जदयू को टिकट दिया गया है. जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में जदयू का कोई जनाधार नहीं है. ऐसे में मैं जदयू के लिए काम नहीं कर सकता हूं और निर्दलीय चुनाव लड़ूगां. मैं कमल को सिलेंडर की ताप से जलने नहीं दूंगा.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में हो गया सीटों का तालमेल! जमशेदपुर पश्चिमी सीट बनी हॉट

Jharkhand Election 2024: भाजपा ने रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को बनाया उम्मीदवार, बधाई देने वालों की उमड़ी भीड़

Jharkhand Election 2024: एनडीए सीट शेयरिंग, नफा-नुकसान या सौदा खरा-खरा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details