झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में जलपाईगुड़ी का बंजारा गिरोह कर रहा था लूटपाट, गिरफ्तारी के बाद कई कांडों का खुलासा - Banjara gang - BANJARA GANG

Robbery in Ranchi. राजधानी रांची में पश्चिम बंगाल का बंजारा गिरोह लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. गिरोह के दो सदस्यों को रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के सदस्य रांची और बोकारो में कई लूट कांडों को अंजाम दिया करते थे.

Jalpaiguri Banjara gang was looting in Ranchi
पुलिस की गिरफ्त में बंजारा गिरोह के सदस्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 9:50 PM IST

रांची: राजधानी रांची में पश्चिम बंगाल का बंजारा गिरोह लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. रांची के सुखदेवनगर में हुए डेढ़ लाख की छिनतई सहित, झारखंड के दूसरे जिले में भी बंजारा गिरोह ने छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया था. रांची पुलिस ने बंजारा गिरोह के दो सदस्यों आनंद ग्वाला और बिजेंदर ग्वाला को गिरफ्तार किया है.

दोनों पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं. दोनों सुखदेव नगर इलाके में ही अपने शिकार की तलाश में थे तभी पुलिस ने धर दबोचा. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि दोनों अपराधी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर फरार होने लगे. पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तब यह खुलासा हुआ कि दोनों बंजारा गिरोह के सदस्य हैं.

छह अपराधी आए थे झारखंड, रेकी कर देते थे घटना को अंजाम

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी बेहद शातिर हैं. गिरोह में रेकी करने वालों की अलग टीम और लूटपाट करने वालों की अलग.
जब भी किसी को इन्हें अपना शिकार बनाना होता था तो ये पहले उसकी पूरी रेकी करते थे. बैंक से पैसा निकाल कर कौन ऐसा व्यक्ति निकल रहा है जिसे ये लोग आसानी से अपना शिकार बना सकते थे उसका पूरा रेकी करते थे.

कुछ अपराधी बैंक के अंदर ही बैठ कर पैसा निकालने वालों पर नजर रखते थे. जैसे ही कोई पैसा निकाल कर बैंक से निकलता ये उसके कपड़ों का रंग, उसके वाहन का नम्बर अपने दूसरे साथियों को भेज देते थे जिसके बाद उनके साथी बैंक से पैसा निकालने वाले को लूट लेते थे. गिरोह से छह सदस्य झारखंड में आए थे, जिनमें दो गिरफ्तार हुए हैं.

रेकी करने वाला कभी लूटपाट नहीं करता

बंजारा गिरोह इतना शातिर था कि जो अपराधी बैंक में रेकी किया करते थे वह कभी लूट की घटना में शामिल नहीं होते थे. अपराधियों को यह पता था कि पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज अगर चेक करेगी तो वह पकड़े जाएंगे इसलिए कभी भी रेकी करने वाला लूटपाट नहीं करता था.


चोरी के वाहन का प्रयोग

बंजारा गिरोह के अपराधी बस और ट्रेन के माध्यम से झारखंड आते थे और आने के साथ ही सबसे पहले दो पहिया वाहन चुराते थे और फिर उसका नंबर प्लेट बदलकर उसी वाहन से लूट की घटना को अंजाम देते थे.

कई राज्यों की पुलिस है परेशान

रांची पुलिस ने जब जलपाईगुड़ी पुलिस से संपर्क किया तब उन्हें यह जानकारी मिली कि बंजारा गिरोह के लोग जलपाईगुड़ी में खानाबदोश की तरह जिंदगी जीते हैं. सभी आदतन अपराधी हैं. जलपाईगुड़ी में इस गिरोह की तलाश में कई राज्यों की पुलिस भी छापेमारी कर चुकी है.

ये भी पढ़ें-

रांची में कोढ़ा गैंग दे रहा छिनतई की वारदातों को अंजाम, गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन - Kodha Gang

फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट से लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के सामने कबूल किया अपना जुर्म - Three People Arrested In Robbery Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details