रांची: राजधानी रांची में पश्चिम बंगाल का बंजारा गिरोह लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. रांची के सुखदेवनगर में हुए डेढ़ लाख की छिनतई सहित, झारखंड के दूसरे जिले में भी बंजारा गिरोह ने छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया था. रांची पुलिस ने बंजारा गिरोह के दो सदस्यों आनंद ग्वाला और बिजेंदर ग्वाला को गिरफ्तार किया है.
दोनों पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं. दोनों सुखदेव नगर इलाके में ही अपने शिकार की तलाश में थे तभी पुलिस ने धर दबोचा. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि दोनों अपराधी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख कर फरार होने लगे. पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तब यह खुलासा हुआ कि दोनों बंजारा गिरोह के सदस्य हैं.
छह अपराधी आए थे झारखंड, रेकी कर देते थे घटना को अंजाम
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी बेहद शातिर हैं. गिरोह में रेकी करने वालों की अलग टीम और लूटपाट करने वालों की अलग.
जब भी किसी को इन्हें अपना शिकार बनाना होता था तो ये पहले उसकी पूरी रेकी करते थे. बैंक से पैसा निकाल कर कौन ऐसा व्यक्ति निकल रहा है जिसे ये लोग आसानी से अपना शिकार बना सकते थे उसका पूरा रेकी करते थे.
कुछ अपराधी बैंक के अंदर ही बैठ कर पैसा निकालने वालों पर नजर रखते थे. जैसे ही कोई पैसा निकाल कर बैंक से निकलता ये उसके कपड़ों का रंग, उसके वाहन का नम्बर अपने दूसरे साथियों को भेज देते थे जिसके बाद उनके साथी बैंक से पैसा निकालने वाले को लूट लेते थे. गिरोह से छह सदस्य झारखंड में आए थे, जिनमें दो गिरफ्तार हुए हैं.
रेकी करने वाला कभी लूटपाट नहीं करता
बंजारा गिरोह इतना शातिर था कि जो अपराधी बैंक में रेकी किया करते थे वह कभी लूट की घटना में शामिल नहीं होते थे. अपराधियों को यह पता था कि पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज अगर चेक करेगी तो वह पकड़े जाएंगे इसलिए कभी भी रेकी करने वाला लूटपाट नहीं करता था.