बालोद :बालोद जिले के ग्राम घुमका में जल जीवन मिशन में भ्रष्ट्राचार के आरोप लग रहे हैं. यहां पर जल जीवन मिशन के तहत बनाए गए टंकी से पानी का लीकेज शुरू हो गया है. महज दो साल में यहां दो बार रिपेयरिंग हो चुका है, लेकिन पानी का लीकेज रुका नहीं. बावजूद इसके ठेकेदार को भुगतान करने के आरोप विभागीय जिम्मेदारों पर लग रहे हैं. इस वजह से अब यह प्रोजेक्ट सवालों के घेरे में है.
गांव में नहीं रहते सरपंच, ग्रामीण परेशान : घुमका गांव में टंकी निर्माण को लेकर काफी असंतोष है. मीडिया की टीम भी घुमका गांव पहुंची, जहां स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह टंकी में सीपेज है. लेकिन यह समझ से परे है कि क्यों टंकी में खामियां होने के बावजूद भी विभाग ने ठेकेदार को भुगतान किया है. यह भी पता चला कि सरपंच गांव से बाहर रहते हैं, जिसकी वजह से समय पर लोगों का काम भी नहीं हो पाता है. सरपंच के पति से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गुरुर में रह रही हैं और विकासखंड चिकित्सा कार्यालय में नौकरी करती हैं.