राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर में, बाढ़ के बने हालात... कई गांवों का टूटा सम्पर्क - flood situation in jaisalmer

समूचे पश्चिमी राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है. जैसलमेर में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश मंगलवार सुबह थमी. यहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है. सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार जैसलमेर जिले में अब तक कुल 254.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है जो कि सामान्य से 148 प्रतिशत ज्यादा है और यह राजस्थान का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है.

flood situation in jaisalmer
जैसलमेर में बाढ़ के हालात बने, कई गांवों का टूटा सम्पर्क (Photo ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 2:07 PM IST

राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर में (Video ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर:स्वर्णनगरी में शुक्रवार से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक जारी रहा. जैसलमेर सहित आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. कई ग्रामीण इलाकों की सड़कें और पुल टूटकर पानी में बह गए. उन गांवों का शहर से सम्पर्क भी टूट गया. वहीं सोमवार रात को जैसलमेर की इंदिरा कॉलोनी के पास बाबा बावडी क्षेत्र में पानी भर गया. जिला प्रशासन और नगर परिषद सहित अन्य सम्बंधित विभागों की टीमें आपसी तालमेल के साथ काम कर आमजन को समय पर राहत पहुंचाने के कार्यों में जुटी है.

जैसलमेर में सोमवार से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक जारी रहा. इस बीच जैसलमेर शहर से दूर चूंधी गांव के पास से चलने वाली काक नदी बहने लगी. जैसलमेर के चूंधी गणेश मंदिर में नदी चलने से इंद्रदेव ने भगवान गणेश का अभिषेक किया. गणेशजी की प्रतिमा पूरी तरह से जलमग्न नजर आई. पानी का बहाव इतना तेज था कि दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को भी सहारा लेकर खड़ा होना पड़ा. काक नदी में पानी चलने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग चूंधी गणेश मंदिर पहुंचे तथा नदी में नहाने का लुफ्त उठाया.

पढ़ें: मारवाड़ में बरस रही आफत की बारिश, पाली, जोधपुर व जैसलमेर के कई इलाकों में जलभराव

यहां इतनी हुई बारिश: जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ और जिले के भणियाणा गांव में ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार मोहनगढ़ में 260 एमएम यानि करीब 10 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं जिले के भणियाणा क्षेत्र में 206 एमएम यानि 8 इंच बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पोकरण में 186 नाचना में 125 सांकड़ा में 123 फतेहगढ़ में 116 चेलक में 100 नोखसर में 98 फलसूंड में 97 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जैसलमेर जिले में अब तक कुल 254.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है जो कि सामान्य से 148 प्रतिशत ज्यादा है और यह राजस्थान का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है.

जिप्सम की खानों में भरा पानी:स्वर्णनगरी में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का दौर लगातार जारी रहा. इस तेज बारिश में जैसलमेर जिले के मंडाउ गांव की जिप्सम की खदान के इलाके में पानी भर जाने से कुछ तीन मजदूर फंस गए. उन्होंने छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई. मजदूरों को प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू किया. दूसरी तरफ शहर की दरियानाथ की बावड़ी में शनिवार को आई बारिश के बाद मंगलवार को भारी मात्रा में पानी भर गया. प्रशासन मौके पर है और पानी की निकासी के प्रयास लगातार जारी है. जलभराव के हालात की जानकारी मिलने पर जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, एसपी सुधीर चौधरी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:पानी का प्रहार...जिंदगी दुश्वार! राजस्थान में बारिश से अब तक 15 की मौत, आज जोधपुर, अजमेर में स्कूल बंद

शहर का कई गांवों से कटा सम्पर्क:जिले में सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद से कई गांवों का संपर्क कट गया है. सड़कों पर पानी की भरने से रास्ते बंद हो गए. जिले में सम-धनाना मार्ग कुलधरा-खाभा मार्ग हड्डा गांव का मार्ग इसके साथ ही नहरी इलाकों में भी भारी बारिश के कारण रास्ते बंद हो गए हैं. अमूमन सभी गांवों में पानी आया है. जिससे लोग घरों में ही दुबके हैं.

स्कूलों में छुट्टी की घोषणा:जिला प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए मंगलवार को भी निजी और सरकारी दोनों स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी. इसके साथ ही 24 घंटे शुरू रहने वाला कंट्रोल रूम भी बनाया है ताकि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तुरंत फोन करके मदद की जा सके.

Last Updated : Aug 6, 2024, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details