जैसलमेर:स्वर्णनगरी में शुक्रवार से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक जारी रहा. जैसलमेर सहित आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. कई ग्रामीण इलाकों की सड़कें और पुल टूटकर पानी में बह गए. उन गांवों का शहर से सम्पर्क भी टूट गया. वहीं सोमवार रात को जैसलमेर की इंदिरा कॉलोनी के पास बाबा बावडी क्षेत्र में पानी भर गया. जिला प्रशासन और नगर परिषद सहित अन्य सम्बंधित विभागों की टीमें आपसी तालमेल के साथ काम कर आमजन को समय पर राहत पहुंचाने के कार्यों में जुटी है.
जैसलमेर में सोमवार से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार सुबह तक जारी रहा. इस बीच जैसलमेर शहर से दूर चूंधी गांव के पास से चलने वाली काक नदी बहने लगी. जैसलमेर के चूंधी गणेश मंदिर में नदी चलने से इंद्रदेव ने भगवान गणेश का अभिषेक किया. गणेशजी की प्रतिमा पूरी तरह से जलमग्न नजर आई. पानी का बहाव इतना तेज था कि दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को भी सहारा लेकर खड़ा होना पड़ा. काक नदी में पानी चलने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग चूंधी गणेश मंदिर पहुंचे तथा नदी में नहाने का लुफ्त उठाया.
पढ़ें: मारवाड़ में बरस रही आफत की बारिश, पाली, जोधपुर व जैसलमेर के कई इलाकों में जलभराव
यहां इतनी हुई बारिश: जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ और जिले के भणियाणा गांव में ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार मोहनगढ़ में 260 एमएम यानि करीब 10 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं जिले के भणियाणा क्षेत्र में 206 एमएम यानि 8 इंच बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पोकरण में 186 नाचना में 125 सांकड़ा में 123 फतेहगढ़ में 116 चेलक में 100 नोखसर में 98 फलसूंड में 97 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जैसलमेर जिले में अब तक कुल 254.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है जो कि सामान्य से 148 प्रतिशत ज्यादा है और यह राजस्थान का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है.